होम /न्यूज /व्यवसाय /Bank Holiday : दिवाली बाद भी नहीं खुले बैंक, अभी अक्‍तूबर में कितने दिन रहेंगे बंद, चेक करें पूरी लिस्‍ट

Bank Holiday : दिवाली बाद भी नहीं खुले बैंक, अभी अक्‍तूबर में कितने दिन रहेंगे बंद, चेक करें पूरी लिस्‍ट

Bank Holidays , Bank Holidays  oct. 2022, Bank Holidays list, Bank Holidays latest list, RBI, Bhai Dooj bank holiday, festive season bank holiday,  बैंक होलीडे, बैंको की छुट्टियां, बिजनेस समाचार

Bank Holidays , Bank Holidays oct. 2022, Bank Holidays list, Bank Holidays latest list, RBI, Bhai Dooj bank holiday, festive season bank holiday, बैंक होलीडे, बैंको की छुट्टियां, बिजनेस समाचार

त्‍योहारी सीजन होने के कारण अक्‍टूबर में बैंकों में खूब छुट्टियां होती हैं. दिवाली के बाद भी इस महीने के बचे हुए दिनों ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अक्‍टूबर के महीने में कई महत्‍वपूर्ण त्‍योहार मनाए जाते हैं.
इस महीने के बाकी बचे दिनों में 3 दिन बैंक बंद रहेंगे.
अलग-अलग राज्‍यों में अलग-अलग दिन अवकाश होंगे.

नई दिल्‍ली. अक्‍टूबर को त्‍योहारों का महीना कहा जाता है. इसका कारण यह है कि इस महीने में दिवाली और धनतेरस सहित कई महत्‍वपूर्ण त्‍योहार आते हैं. यही कारण है कि इस महीने में बैंकों की छुट्टियां भी खूब होती हैं. अब दिवाली तो जा चुकी है, फिर इस महीने के बचे हुए 6 दिनों में देश के कई हिस्‍सों में बैंक तीन दिन बंद रहेंगे. आज मंगलवार, 25 अक्‍टूबर को हरियाणा, पंजाब और दिल्‍ली सहित कई राज्‍यों में बैंकों में कामकाज हो रहा है.

गौर करने वाली बात यह है कि पूरे देश में बैंक अगले 3 दिन तक बंद नहीं रहेंगे. हो सकता है कि एक राज्‍य या क्षेत्र में बैंक का अवकाश हो, वहीं दूसरे में उस दिन बैंक खुले हों. छुट्टियों की जो लिस्‍ट आरबीआई ने जारी की है, इसमें से कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहती हैं. वहीं, कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के होते हैं. उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं. इसलिए अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग होती है.

ये भी पढ़ें-  Aadhaar Updates : बार-बार नहीं बदल सकते आधार में अपना नाम, डिटेल में जानिए इसे अपडेट करने के नियमों को

ऑनलाइन सेवाएं रहती हैं चालू

बैंकों की अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्‍ध है. मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग ने ग्राहकों की बहुत-सी मुश्किलें आसान कर दी हैं. अवकाश वाले दिन भी ऑनलाइन सेवाएं बैंक उपलब्‍ध कराते हैं. इसलिए बैंक अवकाश वाले दिन अगर आपको जरूरी बैंकिंग कार्य हो तो बैंक की ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए. हो सकता है कि जो काम आपको करना है, वो ऑनलाइन ही हो जाए.

ये भी पढ़ें-  Home Loan : क्‍या बिना अलॉटमेंट लेटर मिल सकता है होम लोन? क्‍या है यह और क्‍या है इसकी अहमियत?

यह है छुट्टियों की लिस्‍ट

  • 25 अक्टूबर : गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर में लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 अक्टूबर : गोवर्धन पूजा/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/भाई बिज/भाई दूज/दिवाली /लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस के उपलक्ष्‍य में अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 अक्टूबर : इस दिन भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चककूबा पर्व मनाए जाएंगे. इस कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.

Tags: Bank Holiday, Bank holiday news, Business news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें