अक्टूबर में दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली (Diwali 2022) , छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार मनाएं जाएंगे.
नई दिल्ली. आज सितंबर महीने का आखिरी दिन है. कल से नया महीना शुरू हो जाएगा. अक्टूबर में कई सारे त्योहार होते हैं. दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली (Diwali 2022), छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार इसी महीने में आते हैं. अब जब इतने त्योहार होंगे तो यह तो निश्चित ही है कि अक्टूबर में छुट्टियां भी भरपूर होंगी. यही कारण है कि अक्टूबर के महीने में बैंकों में बस 9 दिन ही काम होगा. यानी 21 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इसलिए अगर आपका इरादा भी अगले महीने बैंक जाने का है, तो हॉलीडे लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं.
बैंकों में किस दिन अवकाश होगा, इसकी जानकारी रिजर्व बैंक देता है. रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष के लिए अवकाश सूची तैयार करता है. यहां यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक अक्टूबर में 21 दिन बंद नहीं रहेंगे. छुट्टियों की जो लिस्ट आरबीआई ने जारी की है, इसमें से कई अवकाश राष्ट्रीय हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, कुछ अवकाश स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के हैं. उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्यों में ही बैंक शाखाएं बंद होंगी. इसलिए जरूरी नहीं है कि अगर किसी दिन पंजाब में बैंकों को छुट्टी हो तो उस दिन महाराष्ट्र में भी बैंक बंद रहें.
ये भी पढ़ें – RBI Policy से इन स्टॉक्स को होगा फायदा, आने वाले दिनों में कराएंगे मोटी कमाई
ऑनलाइन सेवाओं का उठाएं फायदा
बैंकों की अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं. आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि जिस बैंक से आप जुड़े हैं, वो कितनी तरह की बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराता है. इसका फायदा यह होगा कि हो सकता है कि जिस काम के लिए आप बैंक जाने की सोच रहे हैं, वो ऑनलाइन ही हो जाए और आपको बैंक ब्रांच जाना ही न पड़े. हालांकि, अब भी कई ऐसे काम हैं, जो बैंक ब्रांच जाकर ही किए जा सकते हैं. इसलिए हर बैंक ग्राहक को बैंकों की छुट्टियों की जानकारी होनी चाहिए.
बैंक हॉलिडे अक्टूबर, 2022 लिस्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank close, Bank Holiday, Bank holiday news, Business news in hindi