नई दिल्ली. छठ पूजा (chhath puja 2021) के कारण आपके राज्य में बैंक बंद है या नही? ज्यादातर लोगों के मन में यही बात है कि उनके राज्य में छठ पूजा के कारण कहीं बैंक बंद (Bank band)तो नहीं है. अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि हम आपको बता रहे हैं कि आपके राज्य में छठ पूजा के कारण कब-कब बैंक बंद है.
इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
छठ पूजा के कारण बिहार, झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. पटना और रांची में 10 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 11 नवंबर को भी छठ पूजा की वजह से पटना में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर यानी कल की सार्वजनिक छुट्टी छठ पूजा के कारण दी है. बिहार, झारखंड में छठ पूजा की बहुत धूम रहती है. इसलिए पटना और रांची में 10 नवंबर को सभी बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! बढ़ सकती है आपकी कमाई, जानिए क्या है प्लान?
ये है छुट्टियों की पूरी लिस्ट
10 नवंबर- बुधवार – छठ पूजा की वजह से पटना, रांची में बैंक नहीं खुलेंगे.
11 नवंबर- गुरुवार – छठ पूजा की वजह से पटना में बैंक बंद रहेंगे.
12 नवंबर- शुक्रवार – वंगला त्योहार की वजह से बैंक शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
13 नवंबर- शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
14 नवंबर- रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- हर दिन होगी 4,000 से 5,000 रुपये की कमाई बस शुरू कर दें यह बिजनेस, जानिए क्या है प्रोसेस?
इन कामों पर पड़ेगा असर
बता दें का बैंक का ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गया है फिर भी चेक क्लियरेंस या KYC जैसे कुछ अहम कामों के लिए बैंक जाने की जरूरत पड़ती रहती है. बैंकों में काम-काज से छुट्टी होने पर KYC अपडेट कराने जैसे कामों में दिक्कत आती है. इसके अलावा चेक क्लियरेंस की प्रोसेस में भी देरी होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank band, Bank Holiday, Bank holiday list, Bank holidays, Business news in hindi