नई दिल्ली. देश भर के बैंक आज से शुरू होकर अगले 5 दिनों के लिए बंद रहेंगे. ये छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार मनाई जाती हैं. इसलिए, यदि आपके पास बैंक का कोई काम है, तो आपको उसे अगले सप्ताह के लिए स्थगित करना होगा.
बता दें कि RBI द्वारा जारी की गई छुट्टियों के अनुसार इसमें ऐसे दिन भी हैं जब कुछ विशेष क्षेत्र में त्योहार या जयंती की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे. RBI के कैलेंडर के मुताबिक बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग होती हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India -RBI) के कैलेंडर के मुताबिक नवंबर महीने छुट्टियों की लंबी लिस्ट है.
अभी निपटा लें बैंक ब्रांच से जुड़े अहम काम
आरबीआई की ओर से जारी की गई बैंकों के अवकाश की सूची के मुताबिक आप अपने बैंक से जुड़े काम निपटा लें. इससे आप ब्रांच जाकर लौटने और काम अटकने जैसी परेशानियों से बच सकते हैं. नवंबर महीने की शुरुआत कन्नड राज्योत्सव से हो रही है. इसके बाद 3 नवंबर यानी आज नरक चतुर्दशी पर सिर्फ बेंगलुरु में बैंकों में सामान्य कामकाज नहीं होगा. पूरे देश में 7, 14, 21 और 28 नवंबर को रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी. वहीं, 13 नवंबर को दूसरा और 27 नवंबर को चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- 58 रुपये का शेयर ₹345 का हुआ, सिर्फ 11 महीने में ही निवेशक हो गए मालामाल, क्या आपके पास है?
नवंबर के पहले हफ्ते में छुट्टियां..
3 नवंबर- बुधवार – नरक चतुरदशी की वजह से बेंगलुरू में बैंक बंद रहेंगे.
4 नवंबर- गुरुवार – दीपावली और काली पूजा की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदाराबाद, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, लखनऊ जैसे शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
5 नवंबर- शुक्रवार – गोवर्धन पूजा- अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, गंगटोक, देहरादून में बैंक बंद रहेंगे.
6 नवंबर- शनिवार – भाई दूज की गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी.
7 नवंबर- रविवार की छुट्टी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank account, Bank Holiday, Bank holidays, Business news in hindi, Diwali 2021, RBI