होम /न्यूज /व्यवसाय /Bank Holidays : कल से शुरू हो रहीं छुट्टियां, अब 6 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, आज ही निपटा लें जरूरी काम

Bank Holidays : कल से शुरू हो रहीं छुट्टियां, अब 6 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, आज ही निपटा लें जरूरी काम

अवकाश वाले दिन भी ऑनलाइन सेवाएं बैंक उपलब्‍ध कराते हैं.

अवकाश वाले दिन भी ऑनलाइन सेवाएं बैंक उपलब्‍ध कराते हैं.

Bank Holidays oct. 2022- बैंकों की अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्‍ध होने के बावजूद अब भी कई ऐसे काम हैं, जो बैंक ब्रांच जाक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी करता है.
देश में अगले कुछ दिनों में कई प्रमुख त्‍योहार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
छुट्टी वाले दिन भी कई बैंकिंग कार्य ऑनलाइन किए जा सकते हैं.

नई दिल्‍ली. अगर आपको कोई ऐसा जरूरी काम है, जिसे बैंक में जाकर ही निपटाना है, तो आपको आज ही इसे कर लेना चाहिए. अगर आज आप चूक गए तो फिर हफ्तेभर इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए है, क्‍योंकि त्‍योहारी सीजन में कल से अगले 6 दिनों तक बैंकों में छुट्टियां (Bank Holidays) रहेंगी. धनतेरस, दिवाली (Diwali), भाईदूज सहित कई त्‍योहार अगले एक हफ्ते में ही आएंगे. इसी वजह से बैंक बंद रहेंगे.

रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी करता है. यहां यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश में बैंक अगले 6 दिन तक बंद नहीं रहेंगे. छुट्टियों की जो लिस्‍ट आरबीआई ने जारी की है, इसमें से कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के होते हैं. उन दिनों में केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं. अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग होती है.

ये भी पढ़ें-  Diwali shopping 2022: स्‍मार्ट शॉपिंग के हैं 4 मंत्र, आप भी करें इनका प्रयोग और देखें कमाल

ऑनलाइन सर्विसेज रहेंगी चालू
बैंकों की अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं. मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग ने ग्राहकों की बहुत-सी मुश्किलें आसान कर दी हैं. अवकाश वाले दिन भी ऑनलाइन सेवाएं बैंक उपलब्‍ध कराते हैं. इसलिए बैंक अवकाश वाले दिन अगर आपको जरूरी बैंकिंग कार्य हो तो बैंक की ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी लेनी चाहिए. हो सकता है कि जो काम आपको करना है, वो ऑनलाइन ही हो जाए.

ये भी पढ़ें-  Indian Railway: फेस्टिव सीजन में भीड़ को काबू में करने के लिए रेलवे ने उठाए कई कदम, जानिए डिटेल

यह है छुट्टियों की लिस्‍ट

22 अक्टूबर : इस दिन धनतेरस है. देशभर के बैंक बंद रहेंगे. इस दिन महीने का चौथा शनिवार भी है.

23 अक्टूबर : रविवार होने के कारण बैंकों की साप्‍ताहिक छुट्टी है. पूरे देश में बैंकिंग कामकाज बंद रहेगा.

24 अक्टूबर : दिवाली का त्‍योहार देश में मनाया जाएगा. गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.

25 अक्टूबर : गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर में लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे.

26 अक्टूबर : गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई बिज/भाई दूज/दिवाली /लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस के उपलक्ष्‍य में अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

27 अक्टूबर : इस दिन भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चककूबा पर्व मनाए जाएंगे. इस कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.

Tags: Bank Holiday, Bank holiday list, Bank holiday news, Business news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें