होम /न्यूज /व्यवसाय /Bank Holidays News: दिसंबर 2021 में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जानें से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

Bank Holidays News: दिसंबर 2021 में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जानें से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

बैंक की छुट्टियां अलग अलग राज्यों में अलग अलग होती हैं.

बैंक की छुट्टियां अलग अलग राज्यों में अलग अलग होती हैं.

Bank Holidays in December 2021: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची (Bank Holidays L ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर 2021 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in December 2021) की लिस्‍ट जारी कर दी है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप दिसंबर के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) जरूर देख लें. इस लिस्‍ट के मुताबिक दिसंबर 2021 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.

    दिसंबर 2021 में बैंकों की कुल 12 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in December) में 4 छुट्टी रविवार हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. दिसंबर में क्रिसमस का त्योहार पर लगभग पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहती है. बता दें कि पूरे देश में 12 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी. वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे.

    ये भी पढ़ें- Mutual funds: महज 10,000 रुपये की मंथली SIP बना सकती है आपको करोड़पति, जानें यहां

    दिसंबर 2021 में Bank Holidays
    आइए जानते हैं कि दिसंबर 2021 में किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे? लिहाजा, अगले महीने छुट्टी की सूची के आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा लें, जिससे आप बेवजह की दिक्कत से बच सकें.

    – 3 दिसंबर को पणजी में फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर पर बैंक बंद रहेंगे.
    – 5 दिसंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
    – 11 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
    – 12 दिसंबर को रविवार के साप्ताहिक अवकाश पर बैंकों में काम नहीं होगा.
    – 18 दिसंबर को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे.
    – 19 दिसंबर को रविवार को साप्ताहिक अवकाश पर कामकाज बंद रहेंगे.
    – 24 दिसंबर को क्रिसमस पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.

    ये भी पढ़ें – Life Insurance से बचत के साथ सुरक्षा भी, तैयार करें रिटायरमेंट प्लान

    – 25 दिसंबर को क्रिसमस पर बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे.
    – 26 दिसंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश है.
    – 27 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
    – 30 दिसंबर को यू कियांग नॉन्गबाह पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे.
    – 31 दिसंबर को न्यू ईयर्स इवनिंग पर आइजोल में बैंक में कामकाज नहीं होगा.

    Tags: Bank holiday list, Bank holiday news, Bank holidays, Bank news, Banking services

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें