नई दिल्ली. डिजिटल बैंकिंग ने आपका लेनदेन आसान तो बना दिया है लेकिन अब भी कई ऐसे काम हैं, जिनके लिए बैंक शाखा (Bank Branch) में जाना जरूरी हो जाता है. लिहाजा ग्राहकों को यह जानना जरूरी है कि बैंक किस दिन बंद और किस दिन खुले रहेंगे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मार्च महीने में बैंकों में छुट्टियों (Bank Holidays in March 2022) की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसकी शुरुआत कल 1 मार्च (मंगलवार) को महाशिवरात्रि पर्व के साथ हो जाएगी. RBI के अनुसार, मार्च 2022 में त्योहारों और अन्य विशेष अवसरों पर अलग-अलग जोन में कुल 7 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे.
यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1 मार्च : महाशिवरात्रि के मौके पर कानपुर, जयपुर, लखनऊ, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम सहित देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
3 मार्च : लोसार के मौके पर गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
4 मार्च : चपचार कुट के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
6 मार्च : रविवार की छुट्टी.
12 मार्च : महीने का दूसरा शनिवार होने से छुट्टी.
13 मार्च : रविवार की छुट्टी.
17 मार्च : होलिका दहन के कारण लखनऊ, कानपुर, देहरादून और रांची जोन में छुट्टी रहेगी.
18 मार्च : होली/डोल जात्रा के मौके पर कोलकाता, बंगलुरु, भुवनेश्वर, कोच्चि, चेन्नई, इंफाल और तिरुवनंतपुरम के अलावा अन्य सभी जोन में छुट्टी रहेगी.
19 मार्च : होली/याओसांग के मौके पर भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में छुट्टी रहेगी.
20 मार्च : रविवार की छुट्टी.
22 मार्च : बिहार दिवस के मौके पर पटना जोन में छुट्टी.
26 मार्च : महीने का चौथा शनिवार होने से अवकाश रहेगा.
27 मार्च : रविवार की छुट्टी रहेगी.
ATM और Digital Banking पर कोई असर नहीं
RBI ने स्पष्ट किया है कि मार्च महीने में बैंकों की शाखाएं बंद होने का ATM और Digital Banking सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इन छुट्टियों से वे ग्राहक ही प्रभावित होंगे, जिनको किसी काम से बैंक की शाखा में फिजिकल रूप में जाना पड़ेगा. इसमें चेक क्लियरेंस और केवाईसी जैसी सेवाएं आती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank holiday list, Bank holiday news