होम /न्यूज /व्यवसाय /Bank Holidays: अक्टूबर के बचे दिनों में छुट्टियों की भरमार, त्योहारों पर न हो पैसों की किल्‍लत, आज ही निपटाएं काम

Bank Holidays: अक्टूबर के बचे दिनों में छुट्टियों की भरमार, त्योहारों पर न हो पैसों की किल्‍लत, आज ही निपटाएं काम

रीजनल हॉलीडे पर केवल उस त्योहार से संबंधित राज्य के बैंक ही बंद होते हैं.

रीजनल हॉलीडे पर केवल उस त्योहार से संबंधित राज्य के बैंक ही बंद होते हैं.

इस महीने के पहले हिस्से में बैंक करीब 12 दिन बंद रहे थे. इस बीच गांधी जयंती और दशहरे का त्योहार आया था. विशेष मौकों के ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अक्टूबर में अभी दिवाली, गोवर्धन पूजा और छठ जैसे त्योहार आने हैं.
इसके अलावा रविवार और एक शनिवार का साप्ताहिक अवकाश भी बाकी है.
आप बैंक संबंधी कई काम अब ऑनलाइन ही निपटा सकते हैं.

नई दिल्ली. अक्टूबर महीने के आधे से अधिक दिन बीत चुके हैं. फेस्टिव सीजन के कारण महीने के पहले हिस्से में कई दिन बैंक बंद रहे. इसमें 1 अक्टूबर को अर्धवार्षिक क्लोजिंग, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती व 5 अक्टूबर को विजयदशमी आदि शामिल थे. इसके अलावा कई क्षेत्रीय त्योहार भी इस बीच आए जब विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहे. साथ ही दूसरा शनिवार और 2 रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहा.

अब बाकी बचे दिनों में भी कई दिन बैंक बंद रहेंग. इसमें साप्ताहिक अवकाश और अलग-अलग राज्यों में के रीजनल त्योहार आदि शामिल हैं. साथ ही दीवाली और काली पूजा जैसे पर्व में अधिकांश राज्यों में छुट्टी होगी. इसलिए अगर आप बैंक संबंधी कोई काम निपटाना चाह रहे हैं तो पहले यहां छुट्टियों की लिस्ट देख लें और फिर उसके अनुसार, बैंक के लिए निकलें. अब अक्टूबर में कुल 9 दिन बैंक हॉलीडे रहेगा. जैसा कि हमने बताया इसमें रीजनल त्योहार भी शामिल हैं. इनमें से केवल 4 दिन पूरे देश में (अपवाद के साथ) बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- क्यों जरूरी है उद्योगों के लिए पीएलआई स्कीम और आम लोगों तक कैसे पहुंचता है इसका लाभ?

  • 18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
  • 22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
  • 23 अक्टूबर – रविवार
  • 24 अक्टूबर – काली पूजा /दीवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)
  • 25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)
  • 26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)
  • 27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा (गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)
  • 30 अक्टूबर – रविवार
  • 31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, झारखंड और बिहार में अवकाश रहेगा)

ऑनलाइन सेवाओं का लें लाभ
तकनीक में उन्नति का एक ये बहुत बड़ा लाभ है कि बैंक की कई सेवाएं अब ग्राहक ऑनलाइन ही ले सकते हैं. लगभग सभी बैंक अपनी वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ग्राहकों को तमाम सेवाएं मुहैया कराते हैं. अगर आप किसी काम के लिए बैंक जाने का विचार कर रहे हैं तो पहले देख लें कि क्या वह काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं. अगर हां, तो आप बेवजह ट्रेवल की परेशानी से बचेंगे.

Tags: Bank holiday list, Bank holiday news, Bank news, Business news, Business news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें