रीजनल हॉलीडे पर केवल उस त्योहार से संबंधित राज्य के बैंक ही बंद होते हैं.
नई दिल्ली. अक्टूबर महीने के आधे से अधिक दिन बीत चुके हैं. फेस्टिव सीजन के कारण महीने के पहले हिस्से में कई दिन बैंक बंद रहे. इसमें 1 अक्टूबर को अर्धवार्षिक क्लोजिंग, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती व 5 अक्टूबर को विजयदशमी आदि शामिल थे. इसके अलावा कई क्षेत्रीय त्योहार भी इस बीच आए जब विभिन्न राज्यों में बैंक बंद रहे. साथ ही दूसरा शनिवार और 2 रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहा.
अब बाकी बचे दिनों में भी कई दिन बैंक बंद रहेंग. इसमें साप्ताहिक अवकाश और अलग-अलग राज्यों में के रीजनल त्योहार आदि शामिल हैं. साथ ही दीवाली और काली पूजा जैसे पर्व में अधिकांश राज्यों में छुट्टी होगी. इसलिए अगर आप बैंक संबंधी कोई काम निपटाना चाह रहे हैं तो पहले यहां छुट्टियों की लिस्ट देख लें और फिर उसके अनुसार, बैंक के लिए निकलें. अब अक्टूबर में कुल 9 दिन बैंक हॉलीडे रहेगा. जैसा कि हमने बताया इसमें रीजनल त्योहार भी शामिल हैं. इनमें से केवल 4 दिन पूरे देश में (अपवाद के साथ) बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- क्यों जरूरी है उद्योगों के लिए पीएलआई स्कीम और आम लोगों तक कैसे पहुंचता है इसका लाभ?
ऑनलाइन सेवाओं का लें लाभ
तकनीक में उन्नति का एक ये बहुत बड़ा लाभ है कि बैंक की कई सेवाएं अब ग्राहक ऑनलाइन ही ले सकते हैं. लगभग सभी बैंक अपनी वेबसाइट या ऐप के माध्यम से ग्राहकों को तमाम सेवाएं मुहैया कराते हैं. अगर आप किसी काम के लिए बैंक जाने का विचार कर रहे हैं तो पहले देख लें कि क्या वह काम आप ऑनलाइन कर सकते हैं. अगर हां, तो आप बेवजह ट्रेवल की परेशानी से बचेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank holiday list, Bank holiday news, Bank news, Business news, Business news in hindi