Bank Holidays January 2022: अगर इस महीने में आपका भी कोई बैंक में काम है तो जल्दी निपटा लें. जनवरी के बचे हुए 15 दिन में कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं. इन 15 दिनों में 6 दिन सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहने वाले हैं. हालांकि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग हैं. जनवरी में त्योहारों के कारण RBI ने अलग-अलग राज्यों में कई दिन बैंक बंद होने का ऐलान किया है. वैसे, ऑनलाइन मोड में बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे.
राज्यों में अलग-अलग दिन त्योहार के कारण छुट्टी रहने वाली है. कई राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. नीचे दिए गए दिनों को सभी बैंकिंग कंपनियों की तरफ से सभी राज्यों में नहीं माना जाता और छुट्टी वाले राज्य के अलावा अन्य राज्यों में बैंक खुले रहते हैं. बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है.
यह भी पढ़ें- ‘न्यू एज की टेक्नोलॉजी कंपनियों का दर्द तो अभी शुरू हुआ है’, इनके शेयरों में पैसा लगाने वाले जान लें ये जरूरी बातें
वहीं, अगर आप जनवरी 2022 में बैंकों जाने की तैयारी में हैं या ऑफलाइन बैंकिंग के लिए अपनी ब्रांच में जाने वाले हैं, तो यहां इस महीने बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी गई है, उस पर भी एक नजर डाल लीजिए-
चेक करें बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट..
18 जनवरी, मंगलवार – थाई पूसम (चेन्नई)
22 जनवरी, महीने का चौथा शनिवार (Fourth Saturday)
23 जनवरी, रविवार
26 जनवरी, बुधवार – गणतंत्र दिवस (देश भर में मनाया जाता है)
30 जनवरी, रविवार
31 जनवरी, सोमवार – मी-डैम-मे-फी (असम)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bank holiday list, Bank holiday news, Bank holidays, Bank news, Holiday