बैंक ऑफ बड़ौदा (फोटो: न्यूज18)
नई दिल्ली. बैंक में गाढ़ी कमाई जमा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के साथ ज्यादा ब्याज कमाने का मौका है. बैंक (BoB) ने डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. नई दरें 17 मार्च 2023 से प्रभावी हो गई है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने चुनिंदा अवधि के डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें बढ़ाई है. जिन डिपॉजिट्स पर ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं, उसमें नॉन रेसिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) अकाउंट और नॉन रेसिडेंट एक्सटर्नल (NRE) टर्म डिपॉजिट शामिल हैं. बैंक ने एक बयान में कहा कि ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट्स पर लागू होगी.
इन स्कीम्स की भी बढ़ी ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा टैक्स सेविंग टर्म डिपॉजिट और बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं. 3 साल से 5 साल की अवधि के लिए जमा पर ब्याज दर अब 6.5 फीसदी होगी. रेसिडेंट इंडियन सीनियर सिटीजन के मामले में यह 7.15 फीसदी है. 5 साल से 10 साल की अवधि की टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.5 फीसदी जबकि वरिष्ठ नागिरकों के लिए 7.5 फीसदी होगी.
बैंक ने दिसंबर में भी बढ़ाई थी रिटेल टर्म डिपॉजिट ब्याज दरें
बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने इससे पहले दिसंबर 2022 में रिटेल टर्म डिपॉजिट ब्याज दरों में 65 आधार अंकों तक और नवंबर 2022 में 100 बेसिस प्वाइंट तक की वृद्धि की थी.
फिर बढ़ सकती है रेपो रेट
बता दें कि मई 2022 से फरवरी 2023 तक आरबीआई रेपो रेट में 2.50 फीसदी का इजाफा कर चुका है. उम्मीद की जा रही है कि आरबीआई अप्रैल एमपीसी में 0.25 फीसदी का इजाफा कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank of baroda
दुनिया के सबसे खतरनाक 6 रेलवे ट्रैक, घुमावदार रास्ते और हजारों फीट की ऊंचाई, विंडो से नीचे देख लो तो कांप उठे कलेजा
PHOTOS: जेल से पेरोल पर निकला दूल्हा और मंदिर में प्रेमिका से की शादी, फिर पहुंच गया जेल!
अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल मोहती हैं गंभीर की पत्नी, रॉयल फैमिली से है नाता, जीती हैं लग्जरी लाइफ