बड़ी खबर! इस तारीख से बैंक करेंगे दो दिनों की देशव्यापी हड़ताल, जानिए क्यों

इंडियन बैंक असोसिएशन IBA ने जनवरी महीने के अंत में हड़ताल करने का फैसला किया है.
इंडियन बैंक असोसिएशन IBA की तरफ से 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक हड़ताल होगी. इससे पहले जनवरी महीने में 8 तारीख को भारत बंद में भी 6 बैंक कर्मचारी यूनियन शामिल हुई थी.
- News18Hindi
- Last Updated: January 15, 2020, 5:50 PM IST
नई दिल्ली. सैलरी को लेकर बातचीत विफल होने के बाद बैंक यूनियन ने हड़ताल का ऐलान किया है. इंडियन बैंक असोसिएशन (IBA) ने इस महीने में दूसरी बार बैंक हड़ताल का आह्वान किया है. IBA की तरफ से 31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंक हड़ताल होगी. इससे पहले जनवरी महीने में 8 तारीख को भारत बंद में भी 6 बैंक कर्मचारी यूनियन शामिल हुई थी. उस दिन ज्यादातर बैंक बंद रहे थे और जो खुले भी थे उसके कामकाज पर काफी असर पड़ा था.इस बार बैंक हड़ताल का समय काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. उससे ठीक एक दिन पहले 31 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी. बजट को लेकर तैयारी आखिरी चरण में है और सरकार के सामने सुस्ती की समस्या से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है.
हड़ताल की वजह से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दें कि 31 जनवरी 2020 को शुक्रवार है. 1 फरवरी 2020 को शनिवार है और 2 फरवरी को रविवार है. इसीलिए इस महीने के अंत में और फरवरी की शुरुआत में बैंक बंद करेंगे. बैंक बंद रहने पर एटीएम में कैश की भी किल्लत होगी.
ये भी पढ़ें-SBI, ICICI बैंक समेत देश के कौन से बैंक में FD कराने पर मिलेगा सबसे ज्यादा मुनाफा, यहां करें चेकबैंक कर्मचारी और अधिकारियों के बैंक हड़ताल में शामिल होने से बैंकिंग सेवाओं पर काफी असर पड़ सकता है. बैंकों की कई शाखाएं बंद रह सकती हैं, क्योंकि बैंक यूनियनों ने कर्मचारियों को चाबियां स्वीकार नहीं करने को कहा है.
इसको लेकर कई स्थानों पर एटीएम सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं, लेकिन नेट बैंकिंग सामान्य रूप से कार्य करने की संभावना है. क्योंकि NEFT ऑनलाइन स्थानान्तरण अब 24x7 उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-2000 रुपये तक की शॉपिंग के लिए RBI का नया फैसला, ग्राहकों पर होगा सीधा फायदा
हड़ताल की वजह से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दें कि 31 जनवरी 2020 को शुक्रवार है. 1 फरवरी 2020 को शनिवार है और 2 फरवरी को रविवार है. इसीलिए इस महीने के अंत में और फरवरी की शुरुआत में बैंक बंद करेंगे. बैंक बंद रहने पर एटीएम में कैश की भी किल्लत होगी.
इसको लेकर कई स्थानों पर एटीएम सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं, लेकिन नेट बैंकिंग सामान्य रूप से कार्य करने की संभावना है. क्योंकि NEFT ऑनलाइन स्थानान्तरण अब 24x7 उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-2000 रुपये तक की शॉपिंग के लिए RBI का नया फैसला, ग्राहकों पर होगा सीधा फायदा