होम /न्यूज /व्यवसाय /अमेरिका के बाद अब यूरोप में भी बैंकिंग संकट की आहट, डूबने की कगार पर ये दिग्गज बैंक, बुरी तरह टूटे शेयर

अमेरिका के बाद अब यूरोप में भी बैंकिंग संकट की आहट, डूबने की कगार पर ये दिग्गज बैंक, बुरी तरह टूटे शेयर

डॉयचे जर्मनी का सबसे बड़ा बैंक है और इसके संकटग्रस्त हालात में होने से यूरोप में बैंकिंग सिस्टम चरमरा सकता है. (Image- moneycontrol)

डॉयचे जर्मनी का सबसे बड़ा बैंक है और इसके संकटग्रस्त हालात में होने से यूरोप में बैंकिंग सिस्टम चरमरा सकता है. (Image- moneycontrol)

जर्मनी के सबसे बड़े बैंक डॉयचे बैंक में क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप के बढ़ने से निवेशकों और जमाकर्ताओं की चिंता बढ़ गई है. डॉ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

डॉयचे बैंक का क्रेडिट डिफॉल्ट रेट बढ़कर 4 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है.
इस बैंक को दुनिया के सबसे सुरक्षित बैंकों में से एक माना जाता है.
जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा- यूरोप में बैंकिंग सिस्टम सुरक्षित है.

Banking Crisis: अमेरिका में 2 दिग्गज बैंकों के डूबने की खबर के बाद अब बैंकिंग संकट यूरोप में भी बढ़ता जा रहा है. यूरोप में एक और बैंक क्रेडिट डिफॉल्ट होने की कगार पर है. क्रेडिट सुइस के बाद डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) ने निवेशकों और जमाकर्ताओं की टेंशन बढ़ा दी है. इस खबर के चलते डॉयचे बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. दरअसल बैंक का क्रेडिट डिफॉल्ट रेट बढ़कर 4 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

डॉयचे बैंक को लेकर इन बुरी खबरों के कारण इसके शेयर 2 दिन में 20 फीसदी से ज्यादा टूट गए. क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप के बढ़ने से 24 मार्च को इस बैंक के स्टॉक 14 फीसदी से ज्यादा टूट गए, जबकि 25 मार्च को 6.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. डॉयचे जर्मनी का सबसे बड़ा बैंक है और इसके संकटग्रस्त हालात में होने से यूरोप में बैंकिंग सिस्टम चरमरा सकता है.

ये भी पढ़ें- काश! ना डूबे ये बैंक वरना खराब होंगे हालात! निगरानी में अरबों की जमा पूंजी, गहराने लगा 2008 जैसा खतरा

जर्मनी के चांसलर ने निवेशकों को दिलाया भरोसा
जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा है कि यूरोप में बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है और निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है. चूंकि डॉयचे बैंक जर्मनी का सबसे बड़ा बैंक है इसलिए देश की अर्थव्यवस्था में इसकी अहम भूमिका है. यह जर्मनी के अलावा कई अन्य देशों में भी इसकी ब्रांच हैं. इस बैंक को दुनिया के सबसे सुरक्षित बैंकों में से एक माना जाता है. डॉयचे बैंक सबसे ज्यादा कॉरपोरेट दिग्गजों को कर्ज देता है. बैंक की कुल संपत्ति 1.4 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है.

बैंकिंग संकट टालने के लिए लीडरशिप में हुए बड़े बदलाव
डॉयचे बैंक पर काफी दिनों से निवेशकों की नजर है. माना जा रहा है जिस तरह से क्रेडिट सुइस बैंक संकट में फंसा है ठीक उसी तरह से डॉयचे बैंक के हालात बन रहे हैं. इन हालात को देखते हुए पिछले कुछ समय में बैंक में लीडरशिप के लेवल पर बड़े बदलाव हुए हैं ताकि बैंक को किसी भी तरह के संकट से बचाया जा सके.

बता दें कि इससे पहले अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने की खबर से दुनियाभर के बैंकिंग सेक्टर और स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया था. इसके बाद स्विट्जरलैंड के क्रेडिट सुइस बैंक के डूबने की खबर आई. अब डॉयचे बैंक में क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप के बढ़ने से यूरोप और अमेरिका में बैंकिंग संकट के बादल बुरी तरह मंडराने लगे हैं.

Tags: Banking fraud, Banking scam, Banking Sector, Europe, US President Joe Biden

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें