बैंक कर्मचारी दो दिन स्ट्राइक कर रहे हैं.
नई दिल्ली. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट (Budget 2023) पेश किए जाने से पहले बैंकों में लगातार चार दिन तक कामकाज नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारियों के हड़ताल (Bank Strike) पर जाने की घोषणा की है. इसके अलावा महीने के चौथे शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद होंगे. इस तरह लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. अगर आपका भी इस महीने के आखिर में बैंक से जुड़ा कोई काम बैंक ब्रांच में जाकर निपटाने का प्लान है तो वो काम कल ही कर लें.
लगातार 4 दिन बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी हो सकती है. एटीएम (Bank ATM) में नगदी खत्म होने और चेक क्लीयरेंस जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. यूएफबीयू का दावा है कि इस हड़ताल में देशभर के सभी बैंकों के कर्मचारी भाग लेंगे.
इंक्रीमेंट हुआ जबरदस्त? SIP में निवेश बढ़ाएं या होम लोन जल्दी निपटाएं, क्या करना होगा ज्यादा सही
क्यों हड़ताल पर जा रहे हैं बैंक कर्मचारी
सरकार द्वारा ये मांगे पूरी न करने पर ही अब कर्मचारी सरकार पर दबाव बनाने के लिए 30 जनवरी से दो दिनों की हड़ताल पर जा रहे हैं. UFBU ने 13 जनवरी को ही हड़ताल का ऐलान किया था. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) का कहना है कि उन्होंने अपनी मांगे पत्रों के जरिये भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association – IBA) को भेजी. लेकिन इस पर कोई प्रतिक्रिया बैंक एसोसिएशन की तरफ से नहीं मिली है. अब अपनी मांगों को मनवाने के लिए कर्मचारियों के पास हड़ताल का ही रास्ता बचा है.
AIBEA के महासचिव CH वेंकटचलम ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की 5 मांगें हैं. बैंक यूनियनों की मांग है कि बैंकिंग कामकाज को 5 दिन किया जाए. इसके साथ ही पेंशन को भी अपडेट किया जाए. इसके साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि एनपीएस को खत्म कर दिया जाए. वेतन में भी बढ़ोतरी के लिए बातचीत की जाए. इसके अलावा सभी कैडरों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग भी बैंक यूनियनों ने की है.
इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank, Bank Holiday, Bank holiday list, Bank Strike, Budget, Business news in hindi