ऋचा चड्ढा इन दिनों विवादों में घिरी नजर आ रही हैं (फोटो साभार: Instagram@therichachadha)
नई दिल्ली. भारतीय सेना पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की टिप्पणी के समर्थन में उतरा ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी मामाअर्थ (Mamaearth) अब लोगों के निशाने पर आ गया है. ट्विटर पर हैशटैग #BoycottMamaEarth ट्रेंड कर रहा है. लोग इस ब्यूटी ब्रांड को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. ऋचा चड्ढा को सपोर्ट करना कंपनी को भारी पड़ गया. बढ़ते विरोध को देखते हुए कंपनी ने माफी मांग ली है.
कंपनी की तरफ से एक माफीनामा भी पोस्ट किया गया है. मामाअर्थ की तरफ से किए ट्वीट में कहा गया है कि ट्विटर पर किसी के भावना को आहत करने वाली टिप्पणी से कंपनी आहत है और माफी मांगती है.
Mamaearth sincerely regrets hurting any sentiments due to a poorly drafted comment on Twitter. We are a proud Indian company who respects and stands by our armed forces. We do not subscribe to the views shared by any individual who thinks otherwise.
— Mamaearth (@mamaearthindia) November 25, 2022
मामाअर्थ के सीईओ ने पोस्ट की राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर
कंपनी के सीईओ गजल अलघ ने भी राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए साफ किया है कि गलवान को लेकर टिप्पणी एक टीम के सदस्य द्वारा की गई थी और अनजाने में बहुत से लोगों को चोट पहुंचाई. अलघ ने कहा कि हम भारतीय सेना के खिलाफ किसी भी विचार का समर्थन नहीं करते हैं.
ऋचा चड्ढा की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस तक पहुंचा ‘गलवान’ मामला
गलवान पर ट्वीट के बाद ऋचा चड्ढा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर ऋचा ने ट्वीट किया था, ‘गलवान हाय बोल रहा है’. इसके बाद से विवाद गहरा गया था और हर तरफ से ऋचा घिर गई थीं. अब इस मामले में ताजा खबर यह है कि सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत की है. उन्होंने ऋचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
सेना से मांगी ऋचा ने माफी
उधर, मामले को बढ़ते देख ऋचा ने अपने कमेंट को डिलीट करने के साथ सेना के जवानों से माफी भी मांग ली है. ऋचा ने ट्वीट के जरिए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने का नहीं था. उनका यह भी कहना था कि उन्हें नहीं पता था कि उनके तीन शब्दों को इस तरह से घसीटकर विवाद खड़ा कर दिया जाएगा. ऋचा ने अपने फौजियों से माफी मांगी और कहा कि वे जानती हैं कि यह मुद्दा संवेदशील है और वे सेना का पूरा सम्मान करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Richa Chadha