(सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में बिना फेस मास्क (Face Mask) अभी तक 500 रुपए का चालान (Challan) काटा जा रहा था, लेकिन शुक्रवार की दोपहर तक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद यह रकम बढ़कर 2 हज़ार रुपए हो जाएगी. ऐसे में अगर आप कार में बैठकर कहीं जा रहे हैं और आप मास्क लगाना भूल गए हैं तो आपका 2 हज़ार रुपये का चालान नहीं कटेगा. दरअसल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एसीपी (ACP) कनॉट प्लेस (Connaught Place) सिद्धार्थ जैन का कहना है कि अगर कोई भी व्यक्ति अकेले कार में सभी शीशे बंद कर के सफर कर रहा है तो उसे सिर्फ हिदायत देकर छोड़ा जा रहा है. लेकिन सुरक्षा के लिहाज़ से मास्क पहन लें तो ज्यादा अच्छा है.
कार में आपका ऐसे नहीं कटेगा चालान
एसीपी सिद्धार्थ जैन ने न्यूज18 इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि अगर कोई अकेला इंसान कार से जा रहा है और उसने कार की सभी खिड़कियों के शीशे ऊपर किए हुए हैं तो उसे हिदायत देकर छोड़ा जा रहा है. उसका स्पॉट पर चालान नहीं काटा जा रहा है. लेकिन उसे यह ज़रूर समझाया जा रहा है कि वो अपनी और दूसरों की सुरक्षा को देखते हुए मास्क का इस्तेमाल ज़रूर करे.
ये भी पढ़ें-नोएडा के बाद अब दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर पर भी आज से कोरोना वायरस की रैंडम टेस्टिंग
अभी काटा जा रहा है सिर्फ 500 रुपये का चालान
एसीपी कनॉट प्लेस सिद्धार्थ जैन का कहना है कि बिना मास्क चालान की रकम 500 रुपये से बढ़कर 2 हज़ार रुपये हो गई है. लेकिन 2 हज़ार रुपये का चालान काटे जाने का किसी भी तरह का नोटिफिकेशन दिल्ली पुलिस को नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि सुना है कि शायद जल्द ही नोटिफिकेशन आ जाएगा. नोटिफिकेशन आने के बाद ही 2 हज़ार रुपये का चालान काटा जाएगा.
I am meeting representatives of market associations today to seek their cooperation to ensure appropriate COVID behaviour at market places. Market associations can play very important role: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal
(File photo) pic.twitter.com/OYObDMDRQF
— ANI (@ANI) November 20, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Corona, Delhi police, Face mask, Twitter
'अंधाधुन' से लेकर 'देव डी' तक, OTT पर मौजूद हैं 5 शानदार डार्क कॉमेडी फिल्में, जितनी बार देखिए मन नहीं भरेगा
World Theatre Day: हिमानी शिवपुरी से पंकज त्रिपाठी तक, बड़े पर्दे पर छा चुके इन सितारों का पहला प्यार है थिएटर
Celeb Education: इंग्लैंड से पढ़ाई, बिजनेस की डिग्री, नेता संग डिनर डेट के बाद चर्चा में एक्ट्रेस