BEML में हिस्सेदारी बिक्री की समयसीमा 22 मार्च तक बढ़ी, इन क्षेत्रों में काम करती है कंपनी

बीईएमएल रक्षा, रेल, बिजली, खनन और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करती है.
सरकार ने 2016 में इस कंपनी में प्रबंधन नियंत्रण हस्तांतरित करने के साथ 26 फीसदी हिससेदारी बेचने का फैसला किया था.
- भाषा
- Last Updated: February 27, 2021, 4:42 PM IST
नई दिल्ली. सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल (BEML) में अपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की इच्छुक कंपनियों के लिए प्रारंभिक बोली जमा करने की समयसीमा बढ़ा कर 22 मार्च कर दी है. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग यानी दीपम (Department of Investment and Public Asset Management) ने एक सर्कुलर में यह जानकारी दी है.
इन क्षेत्रों में काम करती है बीईएमएल
शुरू में बोली जमा करने को एक मार्च तक का समय रखा गया था. कंपनी रक्षा, रेल, बिजली, खनन और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करती है. बीईएमएल लिमिटेड में रणनीतिक विनिवेश के तहत 26 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए आशय पत्र (Expression of Interest) जनवरी में आमंत्रित किए थे. अभी इसमें सरकार 54.03 फीसदी की मालिक है.
ये भी पढ़ें- SBI ने 44 करोड़ ग्राहकों को किया अलर्ट! भूलकर भी ना करें ये काम, वरना खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंटसरकार को प्राप्त होंगे एक हजार करोड़ रुपये
बंबई शेयर बाजार में बीईएमएल का शेयर शुक्रवार को 0.84 प्रतिशत बढ़कर 1,079.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. वर्तमान शेयर मूल्य पर कंपनी की 26 फीसदी हिससेदारी से सरकार को 1,000 करोड़ रुपये प्राप्त हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रेगुलर इनकम के लिए Saving Schemes में करें निवेश, जानें POMIS, SCSS, PMVVY या FD कौन दे रहा ज्यादा ब्याज?
सरकार ने 2016 में इस कंपनी में प्रबंधन नियंत्रण हस्तांतरित करने के साथ 26 फीसदी हिससेदारी बेचने का फैसला किया था.
बीईएमएल करेगी NAL के साथ मिलकर छोटे प्रशिक्षण विमान का विकास
हाल ही में बीईएमएल ने दो सीट के प्रशिक्षण विमान के संयुक्त रूप से विकास के लिए राष्ट्रीय विमान-निर्माण प्रयोगशाला (NAL) के साथ करार किया है. इस तरह के विमान का विकास प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के जरिए किया जाएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा था कि इससे उसे विमान निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने का मौका मिलेगा.
इन क्षेत्रों में काम करती है बीईएमएल
शुरू में बोली जमा करने को एक मार्च तक का समय रखा गया था. कंपनी रक्षा, रेल, बिजली, खनन और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करती है. बीईएमएल लिमिटेड में रणनीतिक विनिवेश के तहत 26 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए आशय पत्र (Expression of Interest) जनवरी में आमंत्रित किए थे. अभी इसमें सरकार 54.03 फीसदी की मालिक है.
ये भी पढ़ें- SBI ने 44 करोड़ ग्राहकों को किया अलर्ट! भूलकर भी ना करें ये काम, वरना खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंटसरकार को प्राप्त होंगे एक हजार करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें- रेगुलर इनकम के लिए Saving Schemes में करें निवेश, जानें POMIS, SCSS, PMVVY या FD कौन दे रहा ज्यादा ब्याज?
सरकार ने 2016 में इस कंपनी में प्रबंधन नियंत्रण हस्तांतरित करने के साथ 26 फीसदी हिससेदारी बेचने का फैसला किया था.
बीईएमएल करेगी NAL के साथ मिलकर छोटे प्रशिक्षण विमान का विकास
हाल ही में बीईएमएल ने दो सीट के प्रशिक्षण विमान के संयुक्त रूप से विकास के लिए राष्ट्रीय विमान-निर्माण प्रयोगशाला (NAL) के साथ करार किया है. इस तरह के विमान का विकास प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के जरिए किया जाएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा था कि इससे उसे विमान निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने का मौका मिलेगा.