#AwaazAlert | कोटक में 10% हिस्सा खरीद सकती है #Berkshire Hathway। Warren Buffett की कंपनी है Berkshire Hathway। @RBI नियमों के तहत उदय कोटक को हिस्सा घटाकर 20% से कम करना है। #AwaazMarkets pic.twitter.com/wyUwhAGw53
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) December 7, 2018
वॉरेन बफे हमेशा कहते है कि लंबी अवधि और बेहतर डिविडेंड के रिकॉर्ड वाले शेयरों में निवेश करना चाहिए.साथ ही, शेयरों में एकमुश्त बड़े निवेश की जगह नियमित और छोटे निवेश करना बेहतर होता है. छोटे निवेश की वजह से जोखिम कम होता है.
नियमित निवेश की वजह से गिरावट के समय कीमतों का औसत घटता है और नुकसान सीमित होता है. आपको बता दें कि शेयर बाजार में ऐसे शेयरों की संख्या काफी ज्यादा है, जिनकी कीमत 50 रुपए से 500 रुपए के बीच हैं. इनमें से कई शेयर ऐसे हैं, जिन शेयरों के फंडामेंटल मजबूत माने जाते हैं. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, निवेशक हर महीने छोटी रकम के साथ इन शेयरों को खरीद कर रख सकते हैं.
ध्यान रखें कि निवेश की जाने वाली रकम इतनी हो, जो आपके बजट या बचत किसी को भी प्रभावित न करें. ऐसे निवेश काफी लंबी अवधि के होते हैं, इसलिए शेयरों के चयन के लिए थोड़ी रिसर्च की जरूरत होगी. इसके लिए आप किसी भरोसे के एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं.
किसी शेयर में कब तक निवेश करना है इसका भी फैसला रिसर्च के आधार पर लिया जा सकता है. ध्यान रखें, कि स्टॉक का चुनाव सबसे अहम है इसलिए किसी भी सलाह पर फैसला लेते वक्त अपने स्तर पर भी जांच अवश्य करें. बेहद छोटी रकम के साथ आप कुछ समय में कई अच्छे शेयरों का पोर्टफोलियो बना सकते हैं. छोटे निवेश की वजह से आप इन शेयरों को लंबी अवधि के लिए भी छोड़ सकते हैं. अगर इनमें से किसी भी शेयर में ग्रोथ इंफोसिस या रिलायंस इंडस्ट्रीज के हिसाब से होती है तो छोटी रकम की मदद से आप करोड़पति बन सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Kotak Mahindra Bank, RBI, Stake, Warren Buffett