भारतीय शेयर बाजार में टाटा मोटर्स, हीरो मोटरकॉर्प, टीवीएस, महिंद्रा जैसे ईवी सेक्टर में कुछ महत्वपूर्ण नाम हैं.
Investment Tips: साल 2021 में भारतीय शेयर बाजार ने 20 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कुछ खास सेक्टर ने इस बुल रन में निवेशकों को मालामाल कर दिया. वहीं निवेशकों के सामने यह सवाल बना हुआ है कि अब कौन सा सेक्टर मोटा मुनाफा देगा.
अब डिजिटल, ईवी, तकनीक, एआई (आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस) जैसे सेक्टर निवेशकों के बीच विकल्प के रूप में उभरे हैं. 2020 में, बाजार ने देखा कि कैसे नई तकनीक और ईवी सेगमेंट ने ग्रोथ करते बाजार में अपनी स्थिति दर्ज और मजबूत की. यहां हम आपको ऐसे 4 सेक्टरों की जानकारी देंगे, जो निवेशकों के बीच आगे के लिए प्रमुख निवेश विकल्प होंगे.
एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)
मल्टीमॉडल और लिंग्विस्टिक सेक्टरों में, 2022 तक, तकनीकी प्रगति तेज होने की उम्मीद है. निवेशक कॉल सेंटर एनालिटिक्स, कस्टमाइज़ेशन और क्लाउड यूज़ ऑप्टिमाइजेशन में कमर्शियलाइज्ड एआई चाहते हैं, जिससे इनमें फंडिंग आ सकती है. एआई सेक्टर में, टाटा इलेक्सी, पर्सिस्टेंट, बॉश, ओरेकल, हैप्पीएस्ट माइंड्स जैसी कंपनियां 2022 के लिए बढ़िया हो सकती हैं.
5जी टेक
5जी में कुछ और समय लग सकता है. यदि आप अस्थिरता को सहन कर सकते हैं, तो निवेश के लिए यह एक अच्छा सेक्टर हो सकता है. कई 5जी फर्म अभी भी प्लानिंग फेज में हैं. कुछ सबसे नयी और अत्याधुनिक तकनीक के उपलब्ध होने से पहले भविष्य का अनुमान लगा रही हैं. इसलिए अब इन बिजनेसों पर नजर रखने का समय आ गया है. निवेशकों को ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहिए जिसका सफलता का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड हो.
यह भी पढ़ें- ITR Filling: आपने आईटीआर भरा कि नहीं, जानिए क्या हैं फायदे और नुकसान ?
2022 में 5जी का भविष्य 2022 तक देश के कई प्रमुख शहरों में 5जी सेवाओं को शुरू करने का अनुमान है. गुरुग्राम, बैंगलोर, चंडीगढ़, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, जामनगर, पुणे, अहमदाबाद , हैदराबाद, लखनऊ और गांधीनगर उन शहरों में से हैं जिन्हें 2022 में 5जी तकनीक प्राप्त होगी. इन शहरों में जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वीआई) पहले ही 5जी परीक्षण साइट स्थापित कर चुके हैं. यानी फ्यूचर के लिए निवेश का सही समय है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल
भारत ईवी क्षेत्र में दुनिया में चीन के बाद दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला देश है. पहले से ही, भारत में कई राज्य सरकारों ने घरेलू और वर्ल्ड सप्लायर्स से इलेक्ट्रिक बसें खरीदना शुरू कर दिया है. इसके अलावा, पिछले साल, भारत सरकार ने नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान डेवलप किया है, जिसका उद्देश्य हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय ईंधन सुरक्षा को बढ़ाना है. भारतीय शेयर बाजार में टाटा मोटर्स, हीरो मोटरकॉर्प, टीवीएस, महिंद्रा जैसे ईवी सेक्टर में कुछ नाम हैं.
यह भी पढ़ें- क्या 2022 में भी जारी रहेगा बाजार का बुल रन, निवेश से पहले सुनिए मार्केट एक्सपर्ट क्या कह रहे
डिजिटल इंडिया
भारत आधे अरब से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के साथ डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते बाज़ारों में से एक है. लाखों भारतीयों के लिए, इससे लेबर का नेचर बदलने के साथ-साथ भारी आर्थिक वैल्यू जनरेट होने की उम्मीद है. भारत ने 2025 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखते हुए अपने लिए हाई टार्गेट निर्धारित किए हैं.
भारत सरकार की “डिजिटल इंडिया” पहल 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश से जीडीपी में चार गुना वृद्धि होने की उम्मीद है. आईआरसीटीसी, पेटीएम, जियो, सीडीएसएल और इन्फोएज इस सेक्टर के लिए कुछ अच्छे नाम हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock Markets, Stock return, Stock tips
मशहूर कॉमेडियन के जीजा को मिली KKR में बड़ी जिम्मेदारी, पत्नी हैं बला की खूबसूरत, चलाती हैं करोड़ों का बिजनेस
PHOTO: पोती को गोद में लेते ही सारा टेंशन भूल गए लालू प्रसाद, देखें नए मेहमान के साथ परिवार की खास तस्वीरें
अनुष्का शर्मा से कैटरीना कैफ तक, बिना मेकअप के कुछ यूं दिखती हैं 6 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज, पहचानना मुश्किल!