SIP में लंबी अवधि में हाई रिटर्न की संभावना भी ज्यादा होती है.
नई दिल्ली. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी (SIP) म्युचुअल फंड में निवेश करने का सबसे पॉपुलर तरीका है. इसके नाम से ही पता चलता है कि इसके तहत आप अपनी पसंद के म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में अपनी सुविधा के हिसाब से अलग-अलग किश्तों में एक निश्चित धनराशि जमा कर सकते हैं. बता दें कि SIP ऐसे लोगों के लिए बेहतर प्लान होता है जो कि शेयर बाजार में सीधे या एकमुश्त निवेश नहीं करना चाहते हैं. एसआईपी में लंबी अवधि में हाई रिटर्न की संभावना भी ज्यादा होती है. बाजार में ऐसी बहुत सी एसआईपी स्कीम है जिनमें निवेशक 100 से 500 रुपये में भी अपना निवेश शुरु कर सकते हैं. आज हम आपका बता रहे हैं ऐसे तीन SIP के बारे में जिसने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है.
जानिए पिछले 5 साल का प्रदर्शन
बाजार में ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिसने पिछले 5 साल में 15 फीसदी से 25 फीसदी तक सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, सबसे शानदार रिटर्न देने के मामले में PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड, कोटक स्मालकैप फंड और मिरे एसेट्स इमर्जिंग ब्लूचिप टाॅप पर है. आइए जानते हैं इन तीनों फंड के पिछले पांच सालों का रिकाॅर्ड..
ये भी पढ़ें- सरकारी बैंक ग्राहकों को राहत! अब घर बैठे एक फोन पर हो जाएंगे सारे काम, जानें किस सर्विस के लिए कौन सा नंबर?
1. PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड ने पिछले 5 सालों में 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 5 साल में 5000 मंथली SIP (कुल निवेश 3 लाख रुपये)की वैल्यू हो गई 11 लाख रुपये. मिनिमम SIP 1000 रुपये कर सकते हैं.
2. कोटक स्मालकैप फंड ने पिछले 5 सालों में 23 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 5 साल में 5000 मंथली SIP (कुल निवेश 3 लाख रुपये)की वैल्यू 10.54 लाख रुपये हो गई. मिनिमम SIP 1000 रुपये कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- मात्र 250 रु में खुलवाएं बेटी के नाम पर ये खाता, शादी पर मिलेंगे पूरे 15 लाख, जानिए डिटेल में…
3. मिरे एसेट्स इमर्जिंग ब्लूचिप का पिछला पांच साल का का रिटर्न 23 फीसदी है. 5 साल में 5000 मंथली SIP (कुल निवेश: 3 लाख रुपये)की वैल्यू 10.47 लाख रुपये हुई.
.
Tags: Business news in hindi, Investment and return, Mutual fund, SIP, Systematic Investment Plan (SIP)
दावत पर महिला को बुलाया घर, फिर साथी की मदद से अपनी ही सहेली के घर से उठा लाई लॉकर, शातिर बंटी-बबली का कारनामा
सचिन तेंदुलकर ने कपिल देव, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को दिखाया आईना, बोले- ब्लैंक चेक मिल रहा था...
अब आसमान में अमेरिका-चीन में लड़ाई? US के मून वॉटर पर कहीं ड्रैगन का न हो जाए कब्जा...NASA को सता रहा डर