भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train)
Bharat Gaurav Tourist Train: भारतीय रेलवे इन दिनों ट्रेन में दी जानें वाली सुविधाओं की तरफ तेजी से विस्तार कर रहा है. वंदे भारत, बुलेट ट्रेन से लगाकर कई ऐसी ट्रेन चला रहा है जिसमें सफर करने का अपना ही अलग मजा है. इसी मज़ा को दोगुना करने के लिए भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है जिसे लोग बेहद ही पसंद कर रहे हैं. जिसे भारत गौरव स्कीम (Bharat Gaurav Scheme) के तहत शुरू किया गया है. सरकार ने घरेलू पर्यटन (Domestic Tourism) को बढ़ावा देने के लिए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘देखो अपना देश’ की पहल की शुरुआत की थी. इस पहल के अंतर्गत रेल मंत्रालय के आदेशों पर भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेनों (Bharat Gaurav Tourist Train) का संचालन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय रेलवे (IRCTC) ने भारत गौरव डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की, जो उत्तर पूर्व सर्किट को पूरा करने के लिए नई दिल्ली से रवाना हुई. रेल मंत्रालय ने इस आलीशान ट्रेन के अंदर का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. ये ट्रेन किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है, सिर्फ बाहर से देखने पर ही इस ट्रेन की हर कोई तारीफ कर रहा है. तो इसके अंदर का नजारा कितना खुबसूरत होगा. इसके आगे फ्लाइट का सफर भी फीका पड़ जाएगा.
‘नॉर्थ-ईस्ट डिस्कवरी’ #BharatGaurav डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन मिनी लाइब्रेरी, फाइन डाइनिंग रेस्तरां जैसी अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित है, जो यात्रियों को एक यादगार सफर का अनुभव कराएगी।#NorthEastDiscovery@AshwiniVaishnaw @MinOfCultureGoI @tourismgoi @MDoNER_India pic.twitter.com/JJi7omrfJw
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 21, 2023
15 दिन का है टूर पैकेज
इस ट्रेन की शुरुआत आगामी 21 मार्च से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन की जा रही है. इस 15 दिवसीय यात्रा के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों को करीब से जानने के लिए विशेष रूप से टूर पैकेज तैयार किया गया है. अपने 15 दिवसीय यात्रा के दौरान असम (Assam) के गुवाहाटी, शिवसागर, फरकाटिंग और काजीरंगा, त्रिपुरा (Tripura) के उनाकोटी, अगरतला और उदयपुर, नागालैंड (Nagaland) के डिमापुर और कोहिमा और मेघालय (Meghalaya) के शिलांग और चेरापूंजी को कवर करेगी. इस ट्रेन में दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी से बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की अनुमति होगी.
कितना होगा किराया
अगर इस ट्रेन के किराये की बात करें तो AC-2-टियर में प्रति व्यक्ति 1,06,990 रुपये, AC-1 केबिन में प्रति व्यक्ति 1,31,990 रुपये और AC-1 कूप में प्रति व्यक्ति 1,49,290 रुपये से इसकी शुरुआत होती है. टिकट में अन्य लागतों के अलावा ट्रेन यात्रा, होटल में ठहरने, सभी शाकाहारी भोजन, संबंधित शहरों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा और यात्रा बीमा का चार्ज भी जोड़ा गया है.
ट्रेन में दो बेहतरीन डाइनिंग रेस्तरां और एक किचन
‘नॉर्थ-ईस्ट डिस्कवरी’ #BharatGaurav डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन मिनी लाइब्रेरी, फाइन डाइनिंग रेस्तरां जैसी अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित है, जो यात्रियों को एक यादगार सफर का अनुभव कराएगी. ट्रेन में प्रत्येक कोच के लिए सीसीटीवी कैमरे, इलेक्ट्रॉनिक सेफ्स और तैनात समर्पित सुरक्षा कर्मी जैसे सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाया गया है. यात्रा और बुकिंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं. वेब पोर्टल पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध है.
.
Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, Nainital tourist places, Railway
पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने के लिए राजी, ICC के सामने शर्त रख अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, भारत पहुंचे तो होगा नुकसान
Photos: 21000 केलों की वाटिका में विराजे वीर अलीजा, अद्भुत श्रृंगार देख हो जाएंगे भाव विभोर
क्या 1 घंटा भी नहीं चलती लैपटॉप की बैटरी, इसके पीछे हो सकते हैं 6 कारण, ठीक कर लो, मिलेगा कई घंटे बैकअप!