होम /न्यूज /व्यवसाय /BharatPe ने क‍िया खुलासा! अशनीर ग्रोवर को ****** करोड़ रुपये करता था पेमेंट, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, सुहैल समीर इनसे भी आगे

BharatPe ने क‍िया खुलासा! अशनीर ग्रोवर को ****** करोड़ रुपये करता था पेमेंट, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, सुहैल समीर इनसे भी आगे

भारत पे ने नियामक फाइलिंग में अश्नीर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर की सैलरी को लेकर किया खुलासा

भारत पे ने नियामक फाइलिंग में अश्नीर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर की सैलरी को लेकर किया खुलासा

फिनटेक कंपनी भारतपे (Bharatpe) ने कंपनी की पूर्व एमडी और को फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की सैलरी 1.69 करोड़ की ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इन पारिश्रमिक में व्यक्तियों को शेयर-आधारित भुगतान यानी शेयर से होने वाली कमाई शामिल नहीं हैं.
आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में शेयर-आधारित भुगतान व्यय के 70 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
फाइनेंश‍ियल ईयर 2021-22 में भारत पे को 5,610.7 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है.

नई दिल्ली. भारत पे (Bharatpe) के पूर्व को-फाउंडर और शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पूर्व जज अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. अश्नीर ग्रोवर और भारत पे (Bharatpe) के चल रहे विवाद के बीच भारत पे ने नियामक फाइलिंग में अश्नीर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर की भारी भरकम सैलरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जिसमें साफ बताया है कि दोनों को कितना पैसा कंपनी की तरफ से सैलरी के तौर मिला है. फिनटेक कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को 1.69 करोड़ रुपये की सैलरी दी जबकि उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर ने 63 लाख रुपये का वेतन लिया.

कंपनी की ओर से इसकी जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग को दी गई है. जिसके मुताबिक कंपनी ने अशनीर ग्रोवर को 1 करोड़ 69 लाख रुपये व उनकी पत्नी माधुरी जैन को सैलरी के तौर पर 63 लाख रुपये लौटा दिए हैं.

ये भी पढ़ें: Bank Holidays in February 2023: फरवरी के 28 दिनों में से 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें से पहले चेक करें लिस्ट

अश्नीर ग्रोवर और भारत पे के बीच चल रहा विवाद
वर्तमान में कंपनी 88.6 करोड़ रुपये के धन की हेराफेरी के मामले में अशनीर कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. पिछले साल की शुरुआत में वित्तीय आरोपों को लेकर अश्नीर और उनकी पत्नी माधुरी को फिनटेक यूनिकॉर्न से बाहर कर दिया गया था.

सुहैल और रजनीश को किया पेमेंट
रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी के पास दायर वित्तीय विवरण के अनुसार, इसके पूर्व सीईओ सुहैल समीर ने वर्ष 2022 में 2.1 करोड़ रुपये लिए. बता दें कि इस महीने की शुरुआत में समीर ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था. अध्यक्ष और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व प्रमुख रजनीश कुमार को 21.4 लाख रुपये मिले, जबकि बोर्ड के सदस्य शाश्वत नकरानी को 29.8 लाख रुपये का भुगतान किया गया. वहीं बोर्ड के सदस्य केवल हांडा को 36 लाख रुपये का वेतन मिला था.

ये भी पढ़ें: इस शेयर ने 1 साल में लगाई 1000% की छलांग, अब निवेशकों पर बरसेगा दोगुना धन, कंपनी ने की स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर की घोषणा

हालांकि, इन पारिश्रमिक में व्यक्तियों को शेयर-आधारित भुगतान यानी शेयर से होने वाली कमाई शामिल नहीं हैं. आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने वित्त वर्ष 2012 में शेयर-आधारित भुगतान व्यय के 70 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 218 प्रतिशत अधिक था.

भारत पे को 5,610 करोड़ का भारी नुकसान
मनी कंट्रोल की तरफ से सबसे पहले भारतपे के टॉप लेवल के अध‍िकार‍ियों की तरफ से उनकी सैलरी के बारे में जानकारी दी गई है. इस बीच फाइनेंश‍ियल ईयर 2021-22 में भारत पे को 5,610.7 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है. वर्ष 2022 में, कंपनी ने 1,619.2 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा दर्ज किया था.

Tags: Business news, Business news in hindi, New entrepreneurs

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें