नई दिल्ली. टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने साल 2015 की नीलामी में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के बकाए का 8815 करोड़ रुपये का पेमेंट सरकार को समय से पहले ही कर दिया है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा कि यह रकम वित्त वर्ष 2026-2027 और 2027-2028 के लिए बकाया था.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह राशि वित्त वर्ष 2026-2027 और 2027-2028 तक देय थी. कंपनी ने कहा, ‘‘2015 में हासिल स्पेक्ट्रम से संबंधित 8,815 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान समय से पहले कर दिया गया है.’’
ये भी पढ़ें- Supertech से घर खरीदने वालों के लिए बुरी खबर, कंपनी हुई दिवालिया! जानिए क्या होगा इसका होम बायर पर असर
बीते चार महीने में एयरटेल निर्धारित तिथि से पहले ही 24,334 करोड़ रुपये का पेमेंट कर चुकी है. इस राशि पर 10 फीसदी की दर से ब्याज लगता है. समय सीमा से पहले बकाया चुकाने पर कंपनी ने ब्याज पर बड़ी बचत की है. इससे एयरटेल के कैश फ्लों को बेहतर करने में मदद मिलेगी. इससे कंपनी आगे 4जी कवरेज को बढ़ाने के अलावा 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेने में मदद मिलेगी.
फाइनेंशियल स्थिति को बेहतर करने पर काम कर रही है कंपनी
पिछले दिसंबर में कंपनी ने टेलिकॉम डिपार्टमेंट को 15,519 करोड़ रुपये का पेमेंट किया है, जो 2014 की नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए था. एयरटेल के मुताबिक, कंपनी अपनी कैपिटल स्ट्रक्चर के माध्यम से फाइनेंशियल स्थिति को बेहतर करने पर काम कर रही है. इसमें कॉस्ट ऑफ फाइनेंस को कम करने में मदद मिलेगी. इसमें ब्याज के पेमेंट में बचत भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- Income Tax से जुड़े नियमों में सरकार ने कर दिया संसोधन, बहुत जरूरी है आपके लिए इन बदलावों को जानना
एयरटेल के शेयरों में उछाल
समय से पहले सरकार को बकाया चुकाने पर आज भारती एयरटेल के शेयर भी चढ़ गए. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4.90 रुपये चढ़कर 711 रुपये पर बंद हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Airtel, Bharti Airtel Ltd