नई दिल्ली. सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी द्वारा शनिवार को जारी किए गए तिमाही नतीजों के अनुसार, कंपनी को वार्षिक आधार पर मार्च तिमाही में 912.47 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. गौरतलब है कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1036.32 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
मार्च तिमाही में कंपनी को कुल 8181.72 करोड़ रुपये की आय मिली, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 7245 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई थी.
ये भी पढ़ें- मनीकंट्रोल मार्केट सेंटीमेंट सर्वे: फंड मैनेजर्स ने कहा- अभी 15% और गिर सकता है बाजार
खर्च कम हुआ
कंपनी के खर्च पर भी लगाम लगी है. कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में 7091.29 करोड़ रुपये व्यय किए हैं जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 8644.28 करोड़ रुपये खर्च किए थे. पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी को कुल 410.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. वहीं, इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 2717 करोड़ रुपये का घाटा झेलना पड़ा था. वित्त वर्ष 2020-21 के 17308 करोड़ रुपये की आय के मुकाबले कंपनी को 2021-22 में 21211 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई है.
शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड
कंपनी द्वारा नियामक को दी गई जानकारी के अनुसार, बीएचईएल अपने शेयरधारकों को 0.40 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी. कंपनी ने एक बयान में कहा है, “कोविड-19 के प्रसार ने आर्थिक गतिविधियों को बाधित किया और उसमें समस्या उत्पन्न की. इससे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का परिचालन भी बाधित हुआ लेकिन हम इससे तेजी से उबरने में सफल रहे.” कंपनी के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 7.81 फीसदी की तेजी के साथ 53.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
एनटीपीसी को हुआ 5000 करोड़ का लाभ
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने भी शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. कंपनी को वित्त वर्ष 2022 की अंतिम तिमाही में 5,199 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में हुए 4,649 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 12 फीसदी अधिक है. ईटी के अनुसार, मार्च तिमाही के दौरान परिचालन से होने वाली कंपनी की आय 23.12 फीसदी बढ़कर 30,102.6 करोड़ रुपये से 37,085 करोड़ रुपये हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BHEL
दूसरी बार दूल्हा बने सीएम भगवंत मान, डा.गुरप्रीत के साथ की शादी, देखें समारोह की तस्वीरें
ओम हेलीकॉप्टराय नम: : एमएस धोनी के जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, विराट ने बताया बड़ा भाई तो सचिन ने लिखा दोस्त
सैफ अली खान लंदन में अपने बच्चों के साथ यूं मना रहे छुट्टियां, PHOTOS में जेह के साथ दिखे सारा और इब्राहिम