यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने की लोन रिस्ट्रक्चरिंग योजना की शुरुआत.
मुंबई. जिन लोगों ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से कर्ज ले रखा है. उनके लिए राहत की खबर है. दरअसल कोविड-19 महामारी से प्रभावित हुए कर्ज लेने वाले ग्राहको के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लोन रिस्ट्रक्चरिंग योजना लेकर आई हैं. इस योजना आरबीआई के नियमानुसार कर्ज लेने वाले ग्राहकों को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कर्ज चुकाने में मदद की जाएगी. आइए जानते है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की लोन रिस्ट्रक्चरिंग योजना का लाभ कर्ज लेने वाले ग्राहकों को किस तरह से मिलेगा.
क्या है लोन रिस्ट्रक्चरिंग योजना?- कोरोना महामारी के चलते जो लोग अपना लोन चुका नहीं सके हैं. उन लोगों के लिए आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार लोन रिस्ट्रक्चरिंग योजना लागू की गई है. इस योजना में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लोन चुकाने के लिए ग्राहक को अतिरिक्त समय दिया जाएगा. जिसमें वह अपने लोग का भुगतान आसानी से बैंक को कर सकें. बता दें लोन रिस्ट्रक्चरिंग योजना सबसे पहले एसबीआई के द्वारा लागू की गई थी.
ऋण रिस्ट्रक्चरिंग का लाभ उठाएं, अपने व्यवसाय को सशक्त बनाएं। अपनी शाखा से आज ही संपर्क करें। #UnionBankOfIndia #MSMELoan #BusinessLoan @DFS_India @DFSforMSMEs @DFSFightsCorona pic.twitter.com/I9eRze1SNt
— Union Bank of India (@UnionBankTweets) November 5, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Loan, RBI, Union bank