रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अब किसानों को अधिकारियों के पास नहीं जाना पड़ेगा
नई दिल्ली. किसानों (Farmers) की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ देश के आधे किसानों तक पहुंच गया है. अब तक इसके 7 करोड़ 5 लाख लाभार्थी हो गए हैं. अभी इतने ही किसानों को इसका इंतजार है. इसके तहत हर किसान को खेती-किसानी में मदद के लिए सालाना 6000 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मिला है, जहां करीब 1.7 करोड़ लोगों को पैसा मिल चुका है. अन्य लोगों को भी जल्दी इसका लाभ मिले इसके लिए मोदी सरकार (Modi Government 2.0) ने आदेश दिए हुए हैं. अगर आपको पैसे नहीं मिले तो अपने कृषि अधिकारी से संपर्क करें, वहां से मदद नहीं मिलने पर सीधे कृषि मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर ( 011-23381092 ) पर संपर्क किया जा सकता है.
कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) के अधिकारियों के मुताबिक तीसरी किस्त का पैसा भी भेजा जा रहा है. कई प्रदेशों में रजिस्ट्रेशन अब भी जारी है. यूपी में ब्लॉकों पर इस स्कीम के तहत एंट्री हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 24 फरवरी को जब यूपी के गोरखपुर में इसकी औपचारिक शुरुआत की थी तब इसके लिए शर्त रखी गई थी कि जिन किसान परिवारों के पास दो हेक्टेयर यानी करीब 5 एकड़ तक जमीन है उन्हीं को इसका लाभ दिया जाएगा. तब इसके दायरे में 12 करोड़ ही किसान आ रहे थे. लेकिन इस योजना पर किसानों की ओर से मिले सकारात्मक रुझान को देखते हुए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इसका दायरा बढ़ाने का वादा किया. दूसरी बार सरकार बनते ही पीएम ने इसे पूरा कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank, Farmer, Farming, Kisan, Modi government