25 से 28 नंवबर तक चलेगी सेल. (Image - AFP)
नई दिल्ली. भारत में भी ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) इस बार हिट रही है. पहले माना जाता था कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के लिए त्योहारी सीजन में बचे माल को बेचने का एक मौका ब्लैक फ्राइडे सेल है. लेकिन, इस बार ब्लैक फ्राइडे सेल को लेकर खरीदारों में जबरदस्त उत्साह है, खासकर युवाओं में. यही वजह है कि फ्लिपकार्ट, अमेज़न और नायका जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त बिक्री हुई है.
ब्लैक फ्राइडे सेल में न केवल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स शामिल हुए हैं, बल्कि ऑफलाइन स्टोर्स ने भी इस बार शानदार डिस्काउंट्स और ऑफर्स अपने ग्राहकों को दिया था. हालांकि, 25 नंवबर से शुरू होकर 28 नंवबर तक चलने वाली ब्लैक फ्राइडे सेल में कितनी बिक्री हुई है, इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. लेकिन, इंडस्ट्री से मिल रही जानकारियों के अनुसार बिक्री बंपर रही है.
बिक्री में उछाल
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रांड मार्केटिंग सलाहकार हरीश बिजूर का कहना है कि भारत में ब्लैक फ्राइडे का कंसेप्ट नया है. इस सेल से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को अपने साथ लॉयल कस्टमर जोड़ने में मदद मिलेगी. हालांकि, इससे कंपनियों की मार्केटिंग कॉस्ट बढ़ेगी, लेकिन इसका फायदा भविष्य में होगा. नायका ने ब्लैक फ्राइडे सेल को पिंक फ्राइडे सेल का नाम दिया था. उसे सेल के पहले दिन से ही हर मिनट 400 ऑर्डर मिले. पिछले साल के मुकाबले वॉल्यूम ग्रोथ में 75 फीसदी का इजाफा हुआ. लग्जरी ब्रांड्स की बिक्री भी आमदिनों की तुलना में 20 गुणा में बढ़ गई. फिनटेक प्लेटफॉर्म क्रीड ने भी 5,000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिए थे. गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, 21 से 27 नंवबर तक ‘क्रीड ब्लैक फ्राइडे सेल’ सर्च में पिछले साल के मुकाबले 2,400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
फेस्टिव सीजन के बाद बिक्री का अच्छा मौका
अमेज़न इंडिया में डायरेक्टर, ग्लोबल ट्रेड, भूपेन वाकानकर का कहना है कि बीएफसीएम सेल ग्लोबल हॉलीडे सीजन की शुरुआत से ही आरंभ हो जाती है. भारतीय विक्रेताओं के लिए फेस्टिव सीजन समाप्त होने के बाद बिक्री का यह एक अच्छा मौका प्रदान करती है. दुनियाभर में अब ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदारी के लिए ई-कॉमर्स पर निर्भर हो रहे हैं. इससे बिक्री बढ़ रही है.
घरेलू स्वास्थ्य खाद्य ब्रांड स्लर्रप फार्म, को इस साल अमेज़ॅन की ग्लोबल बीएफसीएम सेल के माध्यम से राजस्व में 4 गुना वृद्धि की उम्मीद है. स्लर्रप फार्म के सह-संस्थापक मेघना नारायण और शौरवी मलिक का कहना है कि कंपनी ने इस बार 50 से ज्यादा प्रोडक्ट्स को बिक्री के लिए रखा है. बीएफसीएम सेल में इन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amazon, Business news in hindi, Discount Sale, Flipcart, Online Sale
पिता की मौत ने क्रिकेटर को बदला, गेंद तक से करता है नफरत, भारत के लिए नागपुर में बना था ‘काल’
Sidharth-Kiara Wedding: 7 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा लेंगे सात फेरे, मेहमानों ने जैसलमेर में डाला डेरा
15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन इनसे रचाई शादी, ऐसी रही भोजपुरी एक्ट्रेस की लाइफ