होम /न्यूज /व्यवसाय /खुशखबरी: BOB बेच रहा सस्ती प्रापर्टी, जानिए कैसे कर सकते हैं इस मेगा ई ऑक्शन में अप्लाई?

खुशखबरी: BOB बेच रहा सस्ती प्रापर्टी, जानिए कैसे कर सकते हैं इस मेगा ई ऑक्शन में अप्लाई?

बैंक ऑफ बड़ौदा मेगा ई ऑक्शन - Bank of Baroda Mega E Auction

बैंक ऑफ बड़ौदा मेगा ई ऑक्शन - Bank of Baroda Mega E Auction

Bank of Baroda Mega E Auction: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है. बता दें ये ऑक्शन आज से यानी 28 ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. अगर आप सस्ता घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें आपको सस्ते में घर खरीदने का मौका मिल रहा है. BOB प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है. बता दें ये ऑक्शन आज से यानी 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. बता दें ये वो प्रापर्टी हैं जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं. बता दें IBAPI (Indian Banks Auctions Mortgaged Properties Information) की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है.

    बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है. इसमें रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चर प्रापर्टी शामिल हैं.

    ये भी पढ़ें: EPFO: PF से जुड़ी किसी भी समस्या की यहां करें शिकायत, जानिए क्या है प्रोसेस?

    बैंक समय समय पर करता है नीलामी
    बता दें जिन भी प्रापर्टी के मालिकों ने उनका लोन नहीं चुकाया है. ये किसी कारणवश नहीं दे पाएं हैं. उन सभी लोगों की जमीन बैंकों के द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती हैं. बैंकों की ओर से समय समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है. इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है.



    BOB ने ट्वीट करके दी जानकारी
    बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा कि 28 जुलाई, 2021 यानी आज मेगा ई ऑक्शन किया जाएगा. इसमें आवासीय और वाणिज्यिक संपत्ति की ई नीलामी की जाएगी. आप यहां पर उचित मूल्य पर प्रापर्टी खरीद सकते हैं.

    कहां होगा रजिस्ट्रेशन
    बैंक ऑफ बड़ौदा के मेगा ई ऑक्शन के लिए इच्छुक बिडर को e Bkray (e B क्रय) पोर्टल https://ibapi.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस पोर्टल पर 'बिडर्स रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिडर को जरूरी KYC डॉक्युमेंट अपलोड करने होंगे। KYC डॉक्युमेंट ई नीलामी सर्विस प्रोवाइडर द्वारा वेरिफाई किए जाएंगे। इसमें 2 कामकाजी दिनों का वक्त लग सकता है।

    अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
    प्रापर्टी की नीलामी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://ibapi.in/https://www.bankofbaroda.in/e auction.htm?utm_source=SM&utm_medium=Post&utm_campaign=MegaAuction_km पर विजिट कर सकते हैं.

    Tags: Bank of baroda, E-auction, Property, Property market

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें