टिकट बुक करने के बाद में कर सकते हैं पेमेंट
नई दिल्ली. अब ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) करने के लिए लंबी लाइनों में खड़े होने के दिन लद चुके हैं. हर कोई घर बैठे आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर सकता है. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक नई पॉलिसी लेकर आया है, जिसका नाम 'Book Now, Pay Later' रखा गया है. इस पॉलिसी के बाद IRCTC की साइट से आप कभी भी टिकट बुक कर सकते हैं और इसके लिए बाद में पेमेंट कर सकते हैं.
नहीं होगी तत्काल टिकट बुक करने में कोई झंझट
IRCTC ने कहा, 'पहले टिकट बुक करने और बाद में भुगतान करने की यह सुविधा तत्काल और रिजर्व श्रेणी की टिकटों के लिए उपलब्ध होगा.' यह विकल्प खासतौर से उन लोगों के लिए बेहतर होगा जिनको पेमेंट गेटवे (Payment Gateway) के फेल होने से तत्काल टिकट बुक करने में देरी होती है.
ये भी पढ़ें: नए साल में सस्ते में अंडमान घूमने का मौका दे रहा IRCTC, कर सकेंगे लग्जरी क्रूज की सवारी
टिकट बुक करने के 14 दिन के अंदर करना होगा भुगतान
IRCTC की यह सुविधा ePay Later लेटर के माध्यम से होगी, जिसमें आप ई-टिकट का पेमेंट बाद में कर सकेंगे. ePay Later एक तरह का डिजिटल पेमेंट सॉल्युशन है, जिसे अर्थशास्त्र फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड लेकर आ रहा है. इस सुविधा के तहत टिकट बुक करने के बाद 14 दिनों के अंदर ग्राहकों भुगतान करना होगा. अगर कोई 14 दिनों के इस अवधि के बाद पेमेंट करता है तो इसके लिए उन्हें 3.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा. इस ब्याज के साथ उन्हें अनिवार्य टैक्स का भी भुगतान करना होगा.
जानिए कैसे टिकट बुक करने के बाद में भुगतान कर सकते हैं:
>> इसके लिए सबसे पहले आपको अपना IRCTC प्रोफाइल लॉग इन करना होगा.
>> इसके बाद दूसरे स्टेप में आपको अपने जरूरत के हिसाब से चुने गए ट्रेन में यात्रा की जानकारी भरनी होगी.
>> पेमेंट पेज पर जाने के बाद वहां पर Pay Later का एक विकल्प मौजूदा होगा.
>> जब आप Pay Later के विकल्प पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपको ePay Later पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
>> ePay Later की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से यहां लॉग इन करना होगा.
>> इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. इसे OTP के भरने के बाद आप सफलतापूर्वक लॉग इन कर सकते हैं.
>> इसके बाद आपको अपना बुकिंग अमाउंट कंफर्म करना होगा. इसके तुरंत बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: लोगों की घर खरीदने में मदद करता है ये शख्स, दो साल में हासिल किए 21 करोड़ रुपये
.
Tags: Business news in hindi, Indian railway, Indian Railway Catering and Tourism Corporation, Irctc
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक