होम /न्यूज /व्यवसाय /LPG Gas Cyliner: गैस सिलेंडर बुकिंग पर पाएं 900 रुपये की छूट, 31 जुलाई तक वैलिड है ऑफर

LPG Gas Cyliner: गैस सिलेंडर बुकिंग पर पाएं 900 रुपये की छूट, 31 जुलाई तक वैलिड है ऑफर

अब ग्राहक किसी भी डिस्‍ट्रीब्‍यूटर से रसोई गैस सिलेंडर भरवा सकते हैं.

अब ग्राहक किसी भी डिस्‍ट्रीब्‍यूटर से रसोई गैस सिलेंडर भरवा सकते हैं.

गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinder) की बुकिंग पर आपको 900 रुपये तक की छूट मिल सकती है. यह ऑफर 31 जुलाई तक वैलिड है.

    नई दिल्ली: अगर आप भी गैस सिलेंडर (LPG Gas cylinder) की बुकिंग करने जा रहे हैं तो आपको 900 रुपये तक की छूट मिल सकती है. IOCL ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. पेटीएम (Paytm) की ओर से ग्राहकों को यह खास ऑफर दिया जा रहा है. पेटीएम (Paytm offer) का यह ऑफर 31 जुलाई तक वैलिड है यानी आपके पास सिर्फ 10 दिन का समय बकाया है. यूजर्स 3 LPG cylinder बुक करने तक 900 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

    आपको पेटीएम से शुरुआती 3 सिलेंडर बुक करने पर 900 रुपये तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा इस ऑफर का फायदा सिर्फ उन ग्राहकों को मिलेगा जो पहली बार पेटीएम के जरिए गैस सिलेंडर (First time ever from paytm app) की बुकिंग कर रहे हैं. इसके अलावा यह ऑफर मिनिमम 500 रुपये की बुकिंग पर मिलेगा. इसके अलावा इस कैंपेन में आप सिर्फ एक बार ही ऑफर का फायदा ले सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: Aadhaar में मोबाइल नंबर बदलवाना हुआ आसान, Postman आपके घर आकर करेगा अपडेट

    IOCL ने किया ट्वीट
    IOCL ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अगर आप पेटीएम के जरिए पेमेंट करके सिलेंडर रिफिल कराते हैं तो आपको 900 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://paytm.com/cylinder-gas-recharge/indane पर भी विजिट कर सकते हैं.


    किस तरह कर सकते हैं बुकिंग
    ‌‌>> आपको पेटीएम ऐप पर जाना होगा.
    ‌‌>> Paytm में Show more पर क्लिक करना होगा.
    ‌‌>> Recharge और Pay Bill पर Click करें.
    ‌‌>> Book a cylinder पर क्लिक करें.
    ‌‌>> अपने गैस प्रोवाइडर को चुनें, जिसमें भारत गैस, HPCL, Indene दिया होगा.
    ‌‌>> अब अपना मोबाइल नंबर या LPG Id भरें.
    ‌‌>> इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा.
    ‌‌>> इसके बाद स्‍क्रैच कार्ड आ जाएगा.

    यह भी पढ़ें: पैसा डबल करने का तरीका! इन 5 Mutual Funds ने एक साल में 1 लाख को किया 2 लाख, जानें कैसे?

    जुलाई में 25 रुपये महंगा हुआ था घरेलू गैस सिलेंडर
    आपको बता दें जुलाई के शुरुआत में भी बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा हो गया था. वहीं, कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 84 रुपये की बढ़ोतरी हुई.

    Tags: Business news in hindi, LPG Gas Cylinder, Paytm

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें