मुंबई. दुनिया के सबसे मूल्यवान (World Most Valuable Nation Brands) 'ब्रैंड' वाले देशों की लिस्ट में भारत दो पायदान ऊपर उठते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गया. इस लिस्ट में शामिल टॉप-10 देशों में भारत के ब्रैंड वैल्यू में 18 फीसदी का इजाफा हुआ है. भारत की ब्रैंड वैल्यू बढ़कर अब 2,56,200 करोड़ डॉलर (करीब 181 लाख करोड़ रुपये) हो गई है. दुनिया की बड़ी 'ब्रैंड फाइनेंस' (Brand Finance) की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में अमेरिका टॉप पर बना हुआ है. आपको बता दें कि किसी देश की ब्रैंड वैल्यू उस देश में अगले पांच साल में सभी ब्रैंड्स के प्रोडक्ट की बिक्री के अनुमान के आधार पर तय होती है. देश की जीडीपी (Gross Domestic Products) को कुल आमदनी तौर पर लिया जाता है.
दुनिया के 10 सर्वाधिक मूल्यवान 'ब्रैंड' वाले देशों की लिस्ट...
ब्रैंड फाइनेंस के अनुसार, 'अमेरिका दुनिया का सर्वाधिक मूल्यवान 'ब्रैंड' वाला देश है. इसका अधिकांश मूल्य देश के अर्थतंत्र से आता है. इसके अलावा सर्वोच्च स्तर की शिक्षा व्यवस्था और सॉफ्टवेयर उद्यम के अलावा मनोरंजन उद्योग का भी इसमें अहम योगदान है.'
ये भी पढ़ें-Paytm के मालिक विजय शेखर शर्मा हुए नए अमीरों की लिस्ट में शामिल, देखें लिस्ट
(1) इस लिस्ट में टॉप पर अमेरिका है. अमेरिका की ब्रैंड वैल्यू एक साल में 7.1 फीसदी बढ़कर 27,75,100 करोड़ डॉलर ( करीब 1970 लाख करोड़ रुपये) हो गई है.
(2) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चीन आता है. चीन की ब्रैंड वैल्यू एक साल में 40 फीसदी बढ़कर 19,48,600 करोड़ डॉलर (करीब 1383 लाख करोड़ रुपये) हो गई है.
(3) इस लिस्ट में तीसरा नंबर जर्मनी का है. जर्मनी की ब्रैंड वैल्यू एक साल में 5.6 फीसदी गिरकर 4,85,500 करोड़ डॉलर (करीब 344 लाख करोड़ रुपये) हो गई है.
(4) इस लिस्ट में चौथा नंबर जापान का है. जापान की रैंकिंग एक नंबर और बेहतर हुई है. पहले यह पांचवें स्थान पर था. एक साल में ब्रैंड वैल्यू 26 फीसदी बढ़कर 4,53,300 करोड़ डॉलर (करीब 321 लाख करोड़ रुपये) हो गई है.
(5) इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर यूके (युनाइटेड किंगडम) आता है. यूके की ब्रैंड वैल्यू एक साल में 2.6 फीसदी बढ़कर 3,85,100 करोड़ डॉलर (करीब 273 लाख करोड़ रुपये) हो गई है.
(6) इस लिस्ट में छठे नंबर पर फ्रांस आता है. फ्रांस की ब्रैंड वैल्यू एक साल में 4 फीसदी गिरकर 3,09,700 करोड़ डॉलर (करीब 273 लाख करोड़ रुपये) रह गई है.
(7) भारत का नंबर सातवां है. एक साल में भारत की ब्रैंड वैल्यू बढ़कर अब 2,56,200 करोड़ डॉलर (करीब 181 लाख करोड़ रुपये) हो गई है. पिछले साल भारत इस लिस्ट में 9वें नंबर पर था. वहीं, अब दो पायदान चढ़कर 7वें नंबर पर पहुंच गया है.
(8) इस लिस्ट में आठवें नंबर पर कनाडा आता है. कनाडा की ब्रैंड वैल्यू एक साल में 2 फीसदी गिरकर 2,18,300 करोड़ डॉलर (करीब 155 लाख करोड़ रुपये) रह गई है.
(9) इस लिस्ट में नौवें नंबर पर दक्षिण कोरिया आता है. दक्षिण कोरिया की ब्रैंड वैल्यू एक साल में 7 फीसदी बढ़कर 2,13,500 करोड़ डॉलर (करीब 151 लाख करोड़ रुपये) रह गई है.
(10) इस लिस्ट में दसवें नंबर पर इटली आता है. इटली की ब्रैंड वैल्यू एक साल में 4.6 फीसदी बढ़कर 2,11,000 करोड़ डॉलर (करीब 149 लाख करोड़ रुपये) रह गई है.
ये भी पढ़ें-कभी ट्यूशन पढ़ाकर शुरू किया बिजनेस, इस आइडिया से बने करोड़पति, आज देश के टॉप अमीरों में हुए शामिलब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Brand, Business news in hindi
FIRST PUBLISHED : October 12, 2019, 13:49 IST