होम /न्यूज /व्यवसाय /Share Market Opening : पॉजिटिव जोन में बाजार, सेंसेक्‍स-निफ्टी ने बनाई बढ़त, आज कौन-से शेयर करा रहे मुनाफा?

Share Market Opening : पॉजिटिव जोन में बाजार, सेंसेक्‍स-निफ्टी ने बनाई बढ़त, आज कौन-से शेयर करा रहे मुनाफा?

सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह भी गिरावट पर बंंद हुआ था.

सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह भी गिरावट पर बंंद हुआ था.

Sensex, Nifty Price Today : भारतीय शेयर बाजार ने सप्‍ताह के दूसरे कारोबार सत्र में शुरुआत तो बढ़त के साथ की लेकिन ग्‍लो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सेंसेक्‍स आज सुबह 5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 60,511 पर खुला.
निफ्टी 25 अंक चढ़कर 17,790 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई.
विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने बाजार से 1,218.14 करोड़ रुपये निकाले,

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने मंगलवार सुबह सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त बनाई और सेंसेक्‍स-निफ्टी में उछाल दिख रहा है. ग्‍लोबल मार्केट के दबाव के बावजूद आज घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव नजर आ रहा है और उन्‍होंने शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर दिया. पिछले सत्र में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था.

सेंसेक्‍स आज सुबह 5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 60,511 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई, जबकि निफ्टी 25 अंक चढ़कर 17,790 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई. निवेशकों ने आज दबाव के बावजूद अपना पॉजिटिव सेंटिमेंट बनाए रखा और लगातार खरीदारी पर जोर दिया. इससे सुबह 9.38 बजे सेंसेक्‍स 18 अंक चढ़कर 60,525 पर ट्र‍ेडिंग करता दिखा और निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ 17,770 पर टिका हुआ था.

ये भी पढ़ें – India Energy Week: पेट्रोल-डीजल जाएंगे भूल, रिलायंस ने पेश किया हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक

टॉप गेनर और लूजर शेयर
आज के टॉप गेनर शेयर की बात करें तो Adani Enterpris ने सबसे ज्‍यादा बढ़त हासिल की है. कंपनी के शेयरों में आज सुबह 7.89 फीसदी का जबरदस्‍त उछाल दिख रहा है. यह स्‍टॉक आज का टॉप गेनर है, जबकि टॉप लूजर में Tata Steel, ITC जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं.

किस सेक्‍टर में तेजी, कहां गिरावट
आज के कारोबार को सेक्‍टरवार देखा जाए तो फाइनेंशियल और कैपिटल गुड्स सेक्‍टर में खरीदारी की वजह से तेजी दिख रही है. वहीं, तेल-गैस, ऑटो, मेटल और एफएमसीजी जैसे सेक्‍टर में गिरावट दिख रही है.

ये भी पढ़ें – GST Regime: जीएसटी पर बड़ा अपडेट, 2023-24 में मर्ज नहीं होगे टैक्स रेट

विदेशी निवेशकों ने जमकर निकाले पैसे
बाजार में आज इसलिए भी दबाव दिख रहा है, क्‍योंकि पिछले कारोबारी सत्र में विदेशी निवेशकों ने बाजार से बड़ी निकासी की थी. इस दौरान विदेशी संस्‍थागत निवेशकों ने बाजार से 1,218.14 करोड़ रुपये निकाले, जबकि घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने 1,203.09 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market, Stock market today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें