होम /न्यूज /व्यवसाय /Share Market Opening : रिजर्व बैंक के फैसलों से बाजार को उम्‍मीद, सेंसेक्‍स-निफ्टी में शुरुआती उछाल, किन शेयरों में तेजी

Share Market Opening : रिजर्व बैंक के फैसलों से बाजार को उम्‍मीद, सेंसेक्‍स-निफ्टी में शुरुआती उछाल, किन शेयरों में तेजी

सेंसेक्‍स पिछले सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था.

सेंसेक्‍स पिछले सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ था.

Sensex, Nifty Price Today : भारतीय शेयर बाजार में बुधवार सुबह आरबीआई के फैसलों से पहले उत्‍साह दिखा और निवेशकों का पॉजि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सेंसेक्‍स आज सुबह 47 अंकों की तेजी के साथ 60,333 पर खुला.
निफ्टी 28 अंक चढ़कर 17,750 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई.
Adani Enterpris के शेयरों में आज फिर जबरदस्‍त उछाल दिखा.

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की निगाहें आज रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के फैसलों पर टिकी हैं. उम्‍मीदों से भरे निवेशक अभी खरीदारी पर जोर दे रहे, जिससे बाजार ने शुरुआती बढ़त बना ली है. सेंसेक्‍स और निफ्टी में आज तेजी दिख रही, जबकि ग्‍लोबल मार्केट में महंगाई और जॉब लॉस का दबाव दिख रहा है.

सेंसेक्‍स आज सुबह 47 अंकों की तेजी के साथ 60,333 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 28 अंक चढ़कर 17,750 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. रिजर्व बैंक थोड़ी देर में ही मौद्रिक समिति के फैसलों का खुलासा करने वाला है, जिसमें रेपो रेट बढ़ाने और कर्ज महंगा किए जाने का अनुमान है. हालांकि, आरबीआई के फैसलों से पहले ही घरेलू निवेशकों में उत्‍साह दिख रहा है और उनका सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है. निवेशकों के लगातार खरीदारी से आज सुबह 9.38 बजे सेंसेक्‍स 320 अंक चढ़कर 60,606 पर कारोबार कर रहा, जबकि निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 17,821 पर कारोबार करता दिखा.

ये भी पढ़ें – कपड़े रिटर्न करने गए शख्स से कंपनी ने मांग लिए 300 रुपये, वजह जानकर पकड़ लेंगे माथा, छोड़ देंगे ऑनलाइन शॉपिंग

इन शेयरों ने दिलाई बढ़त
आज के कारोबार में निवेशकों ने Bharti Airtel और Hero Moto जैसी कंपनियों पर शुरुआत से ही दांव लगाया. इसके अलावा Adani Enterpris के शेयरों में आज फिर जबरदस्‍त उछाल दिखा और इस कंपनी के स्‍टॉक 11.28 फीसदी की बढ़त पर दिख रहे हैं, जो आज की टॉप गेनर है. Ultratech Cement, HCL Tech, Infosys, TCS, Wipro, Axis Bank, Bajaj twins और SBI में भी 1 फीसदी तक तेजी है. अगर टॉप लूजर की बात करें तो Power Grid Corp 2.84 फीसदी की गिरावट के साथ सबसे ऊपर है.

किस सेक्‍टर ने दिखाया दम
सेक्‍टरवार देखा जाए तो आज के कारोबार में आईटी और फाइनेंशियल इंडेक्‍स के स्‍टॉक्‍स में काफी खरीदारी दिख रही, जबकि तेल और गैस सेक्‍शन पर बिकवाली का दबाव है. आज बीएसई स्‍मॉलकैप और मिडकैप पर भी तेजी दिख रही है.

Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market, Stock market today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें