सेंसेक्स ने पिछले सत्र में बढ़त बनाई थी.
मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने गुरुवार सुबह ग्लोबल मार्केट के दबाव के बावजूद बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन निवेशकों की मुनाफावसूली से जल्द ही सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट दिखने लगी. पिछले कारोबारी सत्र में बाजार ने बड़ी बढ़त बनाई थी, लेकिन आज ग्लोबल मार्केट में आई गिरावट का असर दिख रहा है.
सेंसेक्स आज सुबह 52 अंकों की तेजी के साथ 60,716 पर खुला और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 14 अंक चढ़कर 17,886 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत की. ऐसा लग रहा था कि बाजार आज लगातार दूसरे सत्र में बढ़त बनाने में कामयाब रहेगा, लेकिन ग्लोबल मार्केट के दबाव में निवेशकों ने थोड़ी देर बाद ही मुनाफावसूली शुरू कर दी. लगातार बिकवाली से बाजार में सुबह 9.32 बजे सेंसेक्स 116 अंक गिरकर 60,548 पर कारोबार करने लगा, जबकि निफ्टी 62 अंक टूटकर 17,810 पर ट्रेडिंग करता दिखा.
आज के टॉप गेनर शेयर
निवेशकों ने आज सुबह से ही L&T, Asian Paints, SBI, Power Grid, HDFC Bank, Hindalco और Tata Steel जैसी कंपनियों में खरीदारी की और लगातार निवेश से इन कंपनियों के शेयर टॉप गेनर की सूची में आ गए. आज की टॉप लूजर कंपनी Hero Motocorp रही है, जिसके स्टॉक में 2.16 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
किस सेक्टर ने दिखाया दम
आज के कारोबार को अगर सेक्टरवार देखा जाए तो पॉवर, पीएसयू बैंक और मेटल पर सबसे ज्यादा दबाव है और ये इंडेक्स करीब 1 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहे हैं. आज बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी दबाव दिख रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share market, Stock market today
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक
Top Engineering Colleges : आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास, खड़गपुर का कौन सा कोर्स है बेस्ट ?
18 की उम्र में मां-बाप की मर्जी से की शादी, फिर 8 साल बड़े Jr NTR से हुआ प्यार, अब 2 बच्चों की मां...