होम /न्यूज /व्यवसाय /शेयर बाजार अपडेट: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरकर हुए बंद, एनर्जी सेक्टर में बिकवाली

शेयर बाजार अपडेट: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरकर हुए बंद, एनर्जी सेक्टर में बिकवाली

बुधवार को एनर्जी और मेटल सेक्टर में ज्यादा गिरावट देखी गई.

बुधवार को एनर्जी और मेटल सेक्टर में ज्यादा गिरावट देखी गई.

Stock Market Today: आज भी शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बुधवार को एनर्जी और मेटल सेक्टर में ज्यादा गिरा ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. आज, बुधवार को, भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी वोलैटिलिटी देखने को मिली. सुबह भारतीय बाजारों ने फ्लैट ओपनिंग की और उसके बाद धीरे-धीरे ऊपर की तरफ चले. लगभग 1 बजे के बाद भारतीय बाजारों में बड़ी गिरावट आई और अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए.

बीएसई सेंसेक्स में आज 152.18 अंकों की (0.29 फीसदी) की गिरावट आई और यह 52541.39 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 50, 39.90 अंकों (0.25 फीसदी) की गिरावट के साथ 15692.20 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी की बात करें तो यह 27.65 अंक (0.08 फीसदी) बढ़कर 33339 पर बंद हुआ है.

ये भी पढ़ें – LIC के शेयर में गिरावट का सिलसिला थमा, चेयरमैन बोले- थोड़ा संयम रखें निवेशक

ऑटो सेक्टर में तेजी

बुधवार को एनर्जी और मेटल सेक्टर में काफी दबाव देखा गया. निफ्टी एनर्जी में 1.50 फीसदी से अधिक की गिरावट हुई है तो मेटल लगभग 0.50 फीसदी गिर गया है. ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिली. यह लगभग 1 फीसदी बढ़ा है.

निफ्टी 50 के टॉप गेनर

स्टॉक का नामप्राइसउछाल (फीसदी)
BAJAJFINSV11,815.004.22
BAJFINANCE5,495.002.22
TATAMOTORS412.951.93
HEROMOTOCO2,603.001.78
GRASIM1,332.001.73

निफ्टी 50 के टॉप लूजर

स्टॉक का नामप्राइसगिरावट (फीसदी)
ONGC151.003.17
NTPC148.302.05
INFY1,421.301.34
RELIANCE2,595.801.23
WIPRO440.451.22

Tags: BSE Sensex, Stock market

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें