Budget 2023: आम बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिलेट्स या मोटे अनाजों के उत्पादन को लेकर बड़ी घोषणा की है.
Budget 2023-Millets Institute: भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 (Aam Budget 2023) में मोटा अनाज यानि मिलेट्स के उत्पादन को लेकर बड़ी घोषणा की है. सीतारमण ने मोटे अनाजों के सबसे बड़े उत्पादक देश भारत में मिलेट्स यानि मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपूर्ति के लिए इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ मिलेट्स (Institute of Millets) का गठन करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री का कहना है कि मिलेट्स जैसे कोदो, रागी, बाजरा, ज्वार, समां, कुट्टू, रामदाना आदि मोटे अनाजों के प्रोडक्शन को भारत में बढ़ाने के लिए सरकार बड़े कदम उठा रही है. इसके साथ ही मोदी सरकार एक साल में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती (Natural Farming) अपनाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करेगी.
इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स न केवल मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ाने की संभावनाओं पर काम करेगा साथ ही किसानों को मोटा अनाज (Mota Anaaj) उगाने के लिए भी ट्रेंड करने का काम करेगा. साथ ही वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र के तहत कृषि ऋण के लक्ष्य को इस बार बढ़ाने का ऐलान किया है. डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा. भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में समर्थन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बजट में गरीबों के लिए विशेष ऐलान, जेल में बंद गरीब कैदियों की जमानत का पैसा देगी सरकार
कृषि से युवाओं को जोड़ने की तैयारी
भारत के युवाओं को कृषि की तरफ मोड़ने और खेती से जोड़ने के लिए भारत सरकार ने इस बार नए कोष की स्थापना करने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री के अनुसार युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप (Agriculture Start-UP) को प्रोत्साहित करने के लिए एक कृषि त्वरक कोष स्थापित किया जाएगा. कृषि क्षेत्र में मानव संसाधन को ट्रेंड करके लगाने के लिए भी सरकार काम करेगी. किसानों को लोन में दी जा रही छूट इस साल भी जारी रहेगी.
मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को अपना पांचवा और मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया है. इस दौरान वित्त मंत्री ने आयकर में 7 लाख रुपये तक छूट की घोषणा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agriculture, Budget, Nirmala sitharaman