ITR में देनी होगी जीती गई रकम की जानकारी.
नई दिल्ली. ऑनलाइन गेम से पैसा बना रहे लोगों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने झटका दिया है. बजट 2023 (Budget 2023) में ऑनलाइन गेमिंग पर लगने वाले टैक्स (Tax On Online Game) से जुड़े नियमों में भी बदलाव कर दिए हैं. मौजूदा नियमों के तहत ऑनलाइन गेमिंग से 10,000 रुपये से अधिक की रकम जीतने वाले को 30 फीसदी टीडीएस (TDS On Online Game) देना होता है. लेकिन अब सरकार ने इस नियम में बदलाव किया है. बजट में घोषित नए नियम के तहत अब ऑनलाइन गेमिंग में जीते गए हर रुपये पर टैक्स देना होगा. इसका मतलब यह हुआ कि अब 10,000 रुपये से कम रकम जीतने पर भी टैक्स चुकाना होगा. वित्त वर्ष के दौरान जीती गई शुद्ध राशि के भुगतान पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा.
वित्त मंत्री ने बजट में नए प्रावधान करते हुए कहा कि अब ऑनलाइन गेमिंग के ज़रिए मिलने वाली रकम को टैक्स फाइलिंग के समय रिपोर्ट करना भी जरूरी होगा. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय अब जीती गई रकम की जानकारी भी देनी होगी. वहीं इन बदलावों पर राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कह कि टीडीएस में बदलाव इसलिए किया गया है क्योंकि कुछ ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां जीत की राशि 10,000 रुपये की सीमा से कम रख रही थी. अगर यूजर अकाउंट से राशि विद्ड्रॉ नहीं की जाती है, तो वित्त वर्ष के आखिर में सोर्स पर टैक्स का डिडक्शन किया जाएगा.
एक्सपर्ट बोले-अच्छा कदम
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) के चीफ फाइनेंशिनेंयल ऑफिसर विकास सुरेका ने कहा कि इस बदलाव के बाद कई गेम खेलने वाले यूजर्स को केवल अपनी शुद्ध जीत के आधार पर टैक्स चुकाना होगा. हेड डिजिटल वर्क्स में वीपी-बिजनेस स्ट्रैटेजी सिद्धार्थ शर्मा ने इन प्रावधानों को सरकार और इंडस्ट्री, दोनों के लिए फायदेमेंद बताया है. उन्होंने कहा कि एक वित्तीय वर्ष के अंत में शुद्ध जीत पर टीडीएस काटने से मोबाइल गेमिंग सेक्टर ग्रोथ को और भी बढ़ावा मिलेगा. ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन के सीईओ रोलैंड लैंडर्स ने कहा बजट घोषणा से टैक्सेशन में निश्चितता आएगी जो ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के विकास में सहायक होगी.
पांच अरब डॉलर हो जाएगा कारोबार
ऑनलाइन गेमिंग का सेक्टर भारत में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है. साल 2023 में 5G टेक्नोलॉजी की पहुंच से नेक्स्ट जेन गेमिंग टेक के विस्तार में और तेजी जाएगी. 2022 में 15 बिलियन डाउनलोड के साथ भारत दुनिया में मोबाइल गेम्स का सबसे बड़ा कंज्यूमर बेस था. देश में मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री के साल 2025 तक बढ़कर पांच अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget 2023, Business news in hindi, FM Nirmala Sitharaman, Income tax, Online game, TDS
Ram Charan का नाम है हनुमान, असल जिंदगी में भी हैं बजरंगबली के भक्त, RRR स्टार के बारे में खास बातें
भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा का करियर खत्म? BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, टीम से हो चुकी है छुट्टी
सेहत का हेल्थ सीक्रेट बन सकती है हरी इलायची, रोज खाने से होंगे लाजवाब फायदे, कई गंभीर बीमारियां भी रहेंगी दूर