सिर्फ टैक्स सेविंग्स के लिए इन्वेस्टमेंट करने बचना चाहिए. (फोटो: न्यूज18)
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने 2023-24 के आम बजट (Budget 2023) में ज्यादा टैक्स छूट का प्रावधान किया है. इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक फोटो में बताया जा रहा कि 31 साल पहले सालाना 50 हजार की कमाई पर 20 फीसदी टैक्स लगता था तो एक लाख के ऊपर आमदनी होने पर 40 फीसदी टैक्स देना पड़ता था.
वित्तमंत्री ने अब 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देने की बात कही है. यह छूट नई टैक्स व्यवस्था (New Tax Regime) चुनने वाले करदाताओं को मिलेगी. बजट में बड़ी टैक्स छूट देने की घोषणा के साथ ही सोशल मीडिया पर बजट और सरकार की जहां सराहना होने लगी, वहीं एक तस्वीर भी खूब वायरल (Viral Photo) होने लगी. यह फोटो 1992 बजट के दौरान जारी किए गए टैक्स स्लैब की है. इस तस्वीर से पता चलता है कि 1992 और आज के टैक्स स्लैब में कितना बदलाव आ गया है. पीवी नरसिम्हाराव की सरकार को देश में उदारीकरण का जनक कहा जाता है. राव की सरकार में 1992 का बजट वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने पेश किया था. इस बजट ने ही देश में आर्थिक सुधारों का रास्ता खोला था. इस बजट में टैक्स स्लैब का तीन हिस्सों में बंटवारा किया गया था.
28,000 की कमाई थी टैक्स फ्री
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह फोटो @IndiaHistorypic नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर की किया गया है. इस तस्वीर में 1992 के टैक्स स्लैब के बारे में बताया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, “1992 के बजट में न्यू इनकम टैक्स स्लैब”. 28000 रुपये तक कोई टैक्स नहीं. 28001 रुपये से 50000 रुपये तक 20 फीसदी टैक्स. 50001 रुपये से 100000 रुपये तक 30 फीसदी टैक्स.1 लाख रुपये से अधिक की आय पर 40 फीसदी आयकर. ट्वीट के साथ इंडियन एक्सप्रेस अखबार की एक रिपोर्ट भी शेयर की गई है.
यूजर ले रहे मजे
इस फोटो पर यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं. अभी तक इस तस्वीर को सैकड़ों यूजर लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा 10 लाख के ऊपर क्या टैक्स लगता था. कुछ यूजर तब के टैक्स को अब से ज्यादा बता रहे हैं तो कुछ कम. इसी तरह एक यूजर ने लिखा है कि नौकरीपेशा लोगों से हमेशा ही सरकार टैक्स के रूप में पैसे छीनें जाते रहे हैं.
अब क्या होगा टैक्स स्लैब
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने करदाताओं के लिए बड़ी राहत का ऐलान करते हुए 7 लाख तक की आय को टैक्स से बाहर रखा है. नई कर व्यवस्था अपनाने वाले करदाताओं को 0 से 3 लाख रुपये की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. 3 से 6 लाख रुपये पर 5 फीसदी, 6 से 9 लाख रुपये पर 10 फीसदी, 9 लाख से 12 लाख रुपये तक 15 फीसदी, 12-15 लाख रुपये तक 20 फीसदी और 15 लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget, Budget 2023, Business news in hindi, Income tax, Income tax slabs, Social media, Viral news
4 हज़ार रुपये सस्ता मिल रहा है Samsung का धाकड़ फोन, 8GB RAM देख कर हर कोई खरीदने को दौड़ा
19 दिन पहले 1500 करोड़ की मालकिन संग लिए फेरे, अब सरेआम एक्टर ने कही ऐसी बात, वाइफ रोक नहीं पाई आंसू!
PHOTOS: इस मंदिर के चारों ओर है श्मशान, मां की पूजा से पास नहीं फटकते दुश्मन, चकित करने वाली है माता की महिमा