उतार-चढ़ाव के बीच मंगलवार को हरे निशान में बंद हुआ था बाजार
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट (Budget 2023) पेश किया. बजट के दिन शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ. हालांकि सेंसेक्स में 158 अंकों की तेजी देखने को मिली. बजट के दिन तेल, गैस और पावर शेयरों में बिकवाली रही जबकि बैंकिंग, फार्मा और रियल्टी शेयरों पर दबाव देखने को मिला.
आज के कारोबार में ITC, ICICI Bank, JSW Steel, Tata Steel और TCS निफ्टी के टॉर गेनर रहे. वहीं, Adani Enterprises, Adani Ports, HDFC Life, SBI Life Insurance और Bajaj Finserv टॉप लूजर रहे.
सिगरेट कंपनियों के शेयरों में गिरावट
बजट में सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने की घोषणा के बाद बुधवार को बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और आईटीसी लिमिटेड समेत अन्य सिगरेट कंपनियों के शेयर 5 फीसदी तक टूटे. बीएसई पर गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर 4.92 फीसदी की गिरावट के साथ 1,828.75 रुपये पर आ गया जबकि गोल्डन टोबैको में 3.81 फीसदी की गिरावट आई और यह 59.4 रुपये रह गया. वहीं आईटीसी का शेयर 0.78 फीसदी टूटकर 349 रुपये पर आ गया.
होटल शेयरों में जोरदार तेजी
वित्त मंत्री ने मिशन मोड के तहत टूरिज्म को बढ़ावा देने का ऐलान किया. इस खबर के बाद होटल शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. EIH, Indian Hotels Company, EIH Associated Hotels, Thomas Cook (India), Taj GVK Hotels & Resorts, Lords Ishwar Hotels, Oriental Hotels और Lemon Tree Hotels में तेजी देखने को मिली.
बजट को बाजार की सलामी, सेंसेक्स 1058 अंक भागा
आम बजट के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. 12.37 बजे के आसपास सेंसेक्स 1,057.74 अंक यानी 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ 60607.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 284.10 अंक यानी 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 17946.30 के स्तर पर नजर आ रहा है.
सेंसेक्स 500 अंक भागा, निफ्टी 17,800 के करीब
निफ्टी 17800 के आसपास कारोबार कर रहा है. 12 बजे के आसपास सेंसेक्स 506.32 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 60056.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 133.30 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 17795.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बजट वाले दिन सस्ता हुआ सोना
बजट वाले दिन सोने के दामों में हल्की गिरावट आई है. सर्राफा बाजार में बुधवार को 22 कैरट सोने का भाव 52,500 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, इससे पहले बाजार खुलते ही सोने के भाव में 150 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई.
बजट भाषण शुरू होने पर बाजार में बढ़ी तेजी
बजट ऐलानों के साथ ही बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 628 अंक बढ़कर 60,177.46 के लेवल पर है जबकि निफ्टी 174 अंकों की तेजी के साथ 17,835.65 के लेवल पर पहुंच गया है.
बजट डे पर निवेशकों ने कमाए 2 लाख करोड़
आज निवेशकों की दौलत में 2 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. आज 11बजे सुबह बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 2,72,25,638.79 करोड़ हो गया है. इससे पहले मंगलवार को बाजार बंद होने पर यह 2,70,23,159.98 करोड़ था.
बजट पर क्या है एक्सिस कैप, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टैनली की राय
एक्सिस कैप को लगता है कि बजट 2023 में पर्सनल टैक्स स्लैब में बदलाव किए जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब में बदलाव किए जाने से लोगों के हाथों में पैसा बचेगा. बजट में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम का दायरा बढ़ सकता है. गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि इस बार के बजट में रोड, रेलवे के लिए बजट आवंटन बढ़ाया जा सकता है. हालांकि डिफेंस पर सरकार द्वारा खर्च घटाया जा सकता है. मॉर्गन स्टैनली को उम्मीद है कि बजट 2023 में कैपेक्स पर खर्च बढ़कर जीडीपी का 2.9 फीसदी हो सकता है. सरकार अबकी बार ईज ऑफ डूइंग, रोजगार बढ़ाने और इंफ्रा पर फोकस कर सकती है.
17,700 के लेवल पर खुला निफ्टी
बजट के दिन शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. निफ्टी 17800 के लेवल पर खुला है. सेंसेक्स 457.32 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 60007.22 के स्तर पर नजर आ रहा है. निफ्टी 130.60 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 17792.80 के स्तर पर नजर आ रहा है.
प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त
प्री-ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार में बढ़त दिखी है. सेंसेक्स 510.45 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 60,060.35 के स्तर पर नजर आ रहा है. निफ्टी 216.95 अंक यानी 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 17811.65 के स्तर पर नजर आ रहा है.
बजट पर ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेत
बजट के दिन ग्लोबल मार्केट की ओर से शानदार संकेत मिल रहा है. SGX NIFTY में करीब 120 अंकों की मजबूती दिखा रहा है. एशिया का भी जोश हाई पर है. कल अच्छी तेजी के साथ अमेरिकी बाजार बंद हुए थे. DOW ने 370 प्वाइंट की छलांग लगाई थी.
म्यूचुअल फंड में घटा निवेशकों का रुझान
इकोनॉमिक सर्वे 2023 के मुताबिक, अप्रैल-नवंबर की अवधि के दौरान म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो में सालाना आधार पर 72 फीसदी की गिरावट आई है. वित्त वर्ष 2023 की अप्रैल-नवंबर अवधि के दौरान म्यूचुअल फंड्स में सिर्फ 70,000 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ है. इससे पहले, वित्तीय वर्ष 2022 की अप्रैल-नवंबर अवधि के दौरान भारतीय म्यूचुअल फंड्स ने 2.5 लाख करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो देखा था.
साल 2022 में बजट के दिन कैसा रहा था हाल
साल 2022 में जब आम बजट पेश किया गया था, तब बजट के दिन शेयर बाजार में बाजार शानदार बढ़त देखने को मिली थी. इस दिन बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत हुई और बंद भी बढ़त के साथ हुआ. इस दिन निफ्टी (Nifty) ने 17,500 का आंकड़ा छुआ, वहीं सेंसेक्स (Sensex) 58,500 अंक से ऊपर निकल गया था. वहीं, 1 फरवरी को 2022 को सोने का रेट भी बढ़कर 48,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुंच गया था.
बजट से पहले बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
केंद्रीय बजट से पहले मंगलवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 49.49 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 59,549.90 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 33.35 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 17,682.30 के स्तर पर बंद हुआ था.
बजट से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी
बजट से ठीक एक दिन पहले, 31 जनवरी को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार को सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,780 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. चांदी की कीमत भी 379 रुपये की गिरावट के साथ 68,418 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE, Budget, Budget session, Nifty, NSE, Sensex, Share market