होम /न्यूज /व्यवसाय /Budget 2023: सिगरेट पीना पड़ेगा महंगा, वित्त मंत्री ने किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Budget 2023: सिगरेट पीना पड़ेगा महंगा, वित्त मंत्री ने किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

अब सिगरेट पीने वालों को और जेब करनी होगी ढीली

अब सिगरेट पीने वालों को और जेब करनी होगी ढीली

Budget: शराब के शौकीनों को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी. आइए जानते हैं आम बजट में क्या महंगा हुआ.

हाइलाइट्स

सिगरेट, छाता आदि होगी महंगी

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट (Budget 2023) पेश किया. वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म हो गया है. बजट भाषण के साथ ही लोगों को सबसे ज्यादा जिस बात का इंतजार रहता है कि उसकी जेब का बोझ कम हुआ या फिर बढ़ गया. आइए जानते हैं आम बजट में क्या महंगा हुआ.

बजट में सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा आकस्मिक शुल्क (NCCD) को 16 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. इसका मतलब हुआ कि सिगरेट महंगी होने वाली हैं. बीते 2 साल से सिगरेट की ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया था.

ये भी पढ़ें- LIVE Budget News: बजट में मध्यम वर्ग…महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा, गरीबों का भी रखा ध्यान

सोने और चांदी के उत्पादों पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी
सीतारमण ने यह भी घोषणा की कि किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर सीमा शुल्क 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया है. दूसरी ओर सोने और चांदी के उत्पादों पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार तांबा कबाड़ पर 2.5 फीसदी सीमा शुल्क जारी रखेगी.

इन चीजों के बढ़ेंगे दाम-
आयातित चांदी के सामान
विदेशी किचन चिमनी
एक्स-रे मशीन
प्लेटिनम
सिगरेट
छाता
सोना
हीरा

ये भी पढ़ें- Share Market Live: बजट को शेयर बाजार की सलामी, सेंसेक्स 1058 अंक उछला

बजट को बाजार की सलामी, सेंसेक्स 1000 अंक भागा
आम बजट के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. 12.37 बजे के आसपास सेंसेक्स 1,057.74 अंक यानी 1.78 फीसदी की बढ़त के साथ 60607.64 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 284.10 अंक यानी 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 17946.30 के स्तर पर नजर आ रहा है.

Tags: Budget, Business news, Business news in hindi, Nirmala sitharaman

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें