टैक्स स्लैब को घटाकर 5 कर दिया गया है.
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट 2023-2024 अगले चार वर्षों में वित्तीय स्थिरता लाने और घाटे को कम करने का मार्ग प्रशस्त करने वाला है. बजट का फोकस पूरे देश में फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर रहा है. बजट विकास को गति देगा. यह कहना है माईमनीमंत्रा के एमडी राज खोसला का. खोसला का कहना है कि मांग बढ़ाने के लिए बजट में टैक्स में कटौती की गई है. यह बजट वेतनभोगियों, वरिष्ठ नागरिकों और छोटे निवेशकों को खूब फायदा पहुंचाएगा.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज खोसला का कहना है कि वित्त मंत्री ने पूंजीगत व्यय को 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया है. यह अच्छा कदम है. इसी तरह रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय का प्रावधान करना रेलवे को गति प्रदान करेगा. खोसला का कहना है कि यह बजट सभी सेक्टर्स और लोगों को एनर्जी प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें- निर्धारित सीमा में है अडानी ग्रुप में एसबीआई और एलआईसी का निवेश: निर्मला सीतारमण
राज खोसला का कहना है कि बजट में वेतनभोगियों का पूरा ख्याल रखा गया है. नौकरीपेशा लोग बजट से आशा होती है कि उन्हें बचत पर कर छूट मिलेगी. यह मुराद इस बजट में पूरी हो गई है. इसी तरह कर छूट में बढ़ोतरी करके भी सरकार ने यह बताया है कि उसे वेतनभोगियों और मध्यम वर्ग का पूरा ख्याल है. पहले 5 लाख तक की कमाई पर टैक्स नहीं लगता था. अब यह सीमा 7 लाख रुपये कर दी गई है. इससे उनके हाथ में ज्यादा पैसा आएगा.
स्टैंडर्ड डिडक्शन का तोहफा
इस बजट में नई कर व्यवस्था चुनने वाले लोगों को भी स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ दिया गया है. पहले यह लाभ केवल पुरानी कर व्यवस्था चुनने वाले आयकरदाताओं को ही मिल रही थी. अब नई कर व्यवस्था भी 52,500 रुपये तक की छूट पा सकेंगे. राज खोसला का कहना है कि टैक्स स्लैब्स की संख्या को घटाकर 5 करने से अब आयकर भरना सरल हो जाएगा. इससे ज्यादा लोग नई कर व्यवस्था की ओर आकर्षित होंगे. साथ ही स्टैंडर्ड डिडक्शन से उनकी कर देयता भी कम होगी.
महिलाओं का भी रखा ख्याल
राज खोसला का कहना है कि वित्त मंत्री का बजट में महिलाओं के लिए नई बचत योजना शुरू करना एक अच्छा कदम है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में वे दो साल के लिए 2 लाख रुपये तक जमा कर सकेंगी. उन्हें 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. छोटी रकम निवेश करने वाली महिलाओं के लिए यह स्कीम बहुत फायदेमंद होगी.
ज्यादा बचा पाएंगे वरिष्ठ नागरिक
बजट में वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश की सीमा को दोगुना कर दिया. पहले जहां वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 15 लाख रुपये निवेश कर सकते थे, वहीं अब इसे बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया है. बढिया ब्याज मिलने और पैसा सुरक्षित रहने के कारण बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक इस योजना में निवेश करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget 2023, Business news in hindi, Income tax exemption, Indian FMCG industry
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश