नई दिल्ली. आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताएंगे जिसकी मांग सर्दी, गर्मी व बरसात समेत हर मौसम में बनी रहती है. स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन इस प्रोडक्ट की कीमत भी अच्छी मिलती है. हम बात कर रहे हैं ड्राई फ्रट काजू (cashew) की. इसे हर उम्र के लोग खाते हैं और केवल शहरों ही नहीं गांवों में भी इसकी मांग रहती है.
काजू को एक नकदी फसल के रूप में उगाया जाता है. सरकार भी ऐसी फसलों को लेकर किसानों को जागरुक कर रही है. इनके नाम से ही साफ है कि इन फसल या उत्पादों से किसानों को अच्छा मुनाफा मिलता है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: राख से बनने वाला यह प्रोडक्ट पैसों से भर देगा आपकी झोली
कैसे होती है काजू की खेती
काजू की खेती उन जगहों पर बेहतर होती है जहां तापमान सामान्य के आसपास रहता है. वैसे तो इसकी फसल की किसी भी मिट्टी पर उगाई जा सकती है लेकिन लाल और लेटराइट मिट्टी इसके लिए सर्वोत्तम मानी जाती है. काजू की खेती के लिए पहले खेतों की तिरछी जुताई करें. इसके बाद खेत में हर पौधे के बीच करीब 4 मीटर की दूरी रखते हुए उन्हें रोपें. एक हेक्टेयर में करीब 500 पौधे लगाए जा सकते हैं. इन्हें बारिश के मौसम में लगाना बेहतर होता है क्योंकि तब बारिश का पानी इनके लिए पर्याप्त होता है और इन्हें सिंचाई की जरुरत नहीं होती. अच्छी पैदावार के लिए पौधे को सर्दी व नमी से बचाना होता है. इसलिए इसकी सबसे अधिक खेती महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, ओडिशा व पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में होती है. इसके पेड़ों की लंबाई 14-15 मीटर होती है और ये 2-3 साल में फल देने लायक हो जाते हैं. काजू खाने के काम तो आता ही है उसके छिलकों से पेंट भी बनाया जाता है.
कितनी होगी कमाई
जैसा की हमने ऊपर बताया कि एक हेक्टेयर में काजू के करीब 500 पौधे लगाए जा सकते हैं. वहीं एक पौधे से 20 किलो काजू प्राप्त किया जा सका है. इस प्रकार से हर हेक्टेयर खेत से आपको 10 टन काजू मिल सकता है. बाजार में काजू की कीमत फिलहाल 1000-1200 प्रति किलो के बीच है. अगर आप बड़े स्तर पर इसकी खेती करते हैं तो आपको इससे करोड़ो रुपये की कमाई हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business ideas