वर्तमान में इवेंट मैनेजमेंट का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. (फोटो: न्यूज18)
नई दिल्ली. मौजूदा समय में बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक शादी, बर्थडे, एनिवर्सरी, रिटायरमेंट, प्रमोशन जैसे कई मौकों पर बढ़-चढ़कर पार्टी देने का ट्रेंड बढ़ रहा है. इससे इवेंट मैनेजमेंट का कारोबार भी तेजी से बढ़ने लगा है. साल में ज्यादातर टाइम इस तरह के प्रोग्राम होते रहते हैं. ऐसे में अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
बता दें कि इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पार्टी में आने वाले लोगों की तादाद के अनुसार होस्ट से पैसे चार्ज करती है. अगर आप एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म शुरू करते हैं तो आपको इसमें बहुत ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन इस बिजनेस में आपको जबरदस्त मुनाफा मिलने वाला है. आइए जानते हैं आप इसे कैसे शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- माइक्रोग्रीन फॉर्मिंग से कमाई इतनी कि और कुछ करने की जरूरत नहीं!
क्या है इवेंट मैनेजमेंट का बिज़नेस?
जब भी कोई खुशी के मौके पर पार्टी देता है तो ऐसे मौकों पर बहुत से दोस्त-रिश्तेदार भी शामिल होते हैं. इसलिए पार्टी देने वाला खुद मैनेजमेंट से फ्री रहना चाहता है ताकि वो सभी से मिलजुल सकें. ऐसे में पार्टी के मैनेजमेंट का जिम्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों को सौंपा जाता है. अगर आप यह बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको पूरे इवेंट को मैनेज करना है. जैसे कि बर्थडे पार्टी है तो आपको सजावट, केक, संगीत, खाना ये सब आपको ही मैनेज करना होगा. इसी तरह शादी में घोड़ी से लेकर लाइट, टेंट, मैरिज गार्डन, स्टेज, डीजे और खाने तक सब कुछ आपको अरेंज करना होगा. इसमें खर्च के साथ आपको अपना प्रॉफिट भी जोड़ देना है.
कैसे करें बिजनेस की शुरुआत?
एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म शुरू करने के लिए आपको इवेंट मैनेजमेंट का एक्सपीरिंयस होना चाहिए. यह काम सीखने के लिए आप शुरुआत में अपने घर पर होने वाले कार्यक्रम और छोटी-मोटी पार्टियों के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी उठा सकते हैं. इस तरह आपको अपना पोर्टफोलियो तैयार करना है और धीरे धीरे अपनी पहचान बनाते हुए बड़े प्रोग्राम के ऑर्डर लेना शुरू करना है. इस तरह आपका एक नेटवर्क तैयार हो जाएगा और रेगुलर ऑर्डर मिलने लगेंगे.
इस बिजनेस में है तगड़ा मुनाफ़ा
इवेंट मैनेजमेंट एक ऐसा बिज़नेस है जिसमें आपको तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है. आपको जब भी किसी शादी या पार्टी का ऑर्डर मिलता है तो अपने क्लाइंट की चॉइस के अनुसार प्रोग्राम को डिज़ाइन करना है. इससे आपको अपने मन मुताबिक पैसे चार्ज करने की छूट मिलती है. आप अपने क्लाइंट से एडवांस लेकर टेंट, डीजे, कैटरिंग आदि अरेंज कर सकते हैं. यानी इसमें आपको अपनी जेब से कुछ नहीं लगाना पड़ेगा. प्रोग्राम के बाद जब आप हिसाब करेंगे तो उससे आपका प्रॉफिट निकल आएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business at small level, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, How to earn money, Money Making Tips, New Business Idea