लैपटॉप और मोबाइल के बढ़ते चलन के कारण ही इनकी रिपेयरिंग करने वालों की मांग भी बढ़ रही है.
नई दिल्ली. Business idea: कम निवेश में अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, जिसमें मुनाफा भी भरपूर हो और जिसकी मांग भी हमेशा बनी रहे, तो आपको मोबाइल लैपटॉप रिपेयर सेंटर (Mobile-Laptop Repair Center business) खोलना चाहिए. लैपटॉप और मोबाइल आज आवश्यक गैजेट बन चुके हैं. भारत में इंटरनेट की सहज सुलभता से ऑनलाइन सेवाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है. यही कारण है कि कभी ऑफिस में दिखने वाला लैपटॉप अब हर घर की जरूरत हो गया है. लैपटॉप और मोबाइल के बढ़ते चलन के कारण ही इनकी रिपेयरिंग करने वालों की मांग भी बढ़ रही है.
लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग हाथ का हुनर है. यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इनके बारे में सारी जानकारियां होनी चाहिए. इसलिए जरूरी है कि आप पहले लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग का कोई कोर्स कर लें. देश में कई संस्थान यह कोर्स कराते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन भी लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग सीखा जा सकता है, लेकिन किसी संस्थान में जाना ज्यादा अच्छा रहता है. कोर्स करने के बाद अगर आप कुछ समय के लिए किसी रिपेयरिंग सेंटर पर काम कर लेंगे तो यह सोने पर सुहागा होगा.
ये भी पढ़ें- Business Idea: फूलों का बिजनेस खूब फैलाएगा मुनाफे की खुशबू, आप भी करें शुरू
ऐसे करें शुरुआत
जब आप लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग में पारंगत हो जाएं तो आपको अपना रिपेयरिंग सेंटर खोलना चाहिए. लैपटॉप रिपेयरिंग सेंटर ऐसी जगह खोलना चाहिए जहां लोग आसानी से पहुंच सके और वहां पर पहले से ही ज्यादा कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर मौजूद न हों. अपनी सेंटर के प्रचार के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं. इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चलेगा कि आपने उनके आसपास ही रिपेयरिंग सेंटर खोला है. इससे आपके ग्राहक बढ़ेंगे.
लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर खोलने पर शुरुआत में आपको बहुत ज्यादा सामान रखने की आवश्यकता नहीं होगी. क्योंकि, आपको खराब उपकरण ठीक करके ही देने हैं, इसलिए आपको बस कुछ जरूरी हार्डवेयर ही अपने पास रखने होंगे. मदर बोर्ड, प्रोसेसर, रैम, हार्ड ड्राइव और साउंड कार्ड जैसी चीजों को बड़ी मात्रा में रखने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इन्हें आसानी से तुरंत भी मंगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- बिजनेस आइडिया: कम निवेश में करनी है मोटी कमाई तो शुरू करें डेयरी फार्मिंग
खर्च और कमाई का गणित
कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर की शुरुआत 2 से 4 लाख रुपये से की जा सकती है. शुरुआत में थोड़ा सामान रखकर काम चलाया जा सकता है. ज्यों-ज्यों काम बढ़ता है, वैसे-वैसे निवेश भी बढ़ाया जा सकता है. रिपेयरिंग के अलावा बाद में आप लैपटॉप और मोबाइल की बिक्री भी शुरू कर सकते हैं. मोबाइल और लैपटॉप रिपेयरिंग की फीस काफी ज्यादा होती है. इसलिए आप इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं.
एक अनुमान के अनुसार, शुरुआत में इस बिजनेस से रोजाना एक हजार रुपये की बचत आसानी से की जा सकती है. अगर आप अच्छा काम करते हैं और आपके सेंटर पर लोगों का विश्वास बढ़ता है तो आपकी कमाई में भी भारी इजाफा हो सकता है.
.
Tags: Business ideas, Money Making Tips, New Business Idea