होम /न्यूज /व्यवसाय /अमूल के साथ बिजनेस कर हर माह कमाएं लाखों रुपये, बस इतनी आएगी लागत, ये रहा प्रोसेस

अमूल के साथ बिजनेस कर हर माह कमाएं लाखों रुपये, बस इतनी आएगी लागत, ये रहा प्रोसेस

अमूल 2 तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर करता है. (Shutterstock)

अमूल 2 तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर करता है. (Shutterstock)

Business with Amul: अमूल के साथ बिजनेस शुरू कर आप हर महीने आराम से 5-10 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. अमूल अपनी 2 तरह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होता है.
अमूल आपसे प्रॉफिट शेयरिंग नहीं लेती है पर कमीशन पर प्रोडक्ट देता है.
अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर हर महीने 10 लाख रुपये तक की बिक्री कर सकते हैं.

Business with Amul: अगर आप नौकरी से तंग आ चुके हैं या फिर नौकरी से पहले अपने बिजनेस में हाथ आजमाना चाहते हैं तो अमूल आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. देश की भरोसेमंद डेयरी प्रोडक्ट्स की ये कंपनी फ्रेंचाइजी लोगों को देती है. अमूल 2 तरह की फ्रेंचाइजी बांटती है. इनकी लागत और कमाई दोनों एक-दूसरे से अलग होती हैं. अमूल के साथ बिजनेस (Business Idea Amul Franchise) करने का एक फायदा ये है कि आपसे प्रॉफिट शेयरिंग के लिए नहीं कहा जाता है. अमूल आपको कमीशन पर सामान उपलब्ध कराता है. इसमें आपके मुनाफा कमाने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है.

अमूल भारत का एक ऐसा ब्रांड बन गया है, जिस पर लोग आंखें बंद करके भरोसा करते हैं. डेयरी प्रोडक्ट्स में कोई दूसरा ब्रांड इसकी टक्कर में नहीं है. अमूल ने गांवों में किसानों को तो रोजगार दिया ही है, साथ ही कई लोग अमूल की फ्रेंचाइजी लेकर काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं. अमूल के साथ काम करने का बिजनेस आइडिया (Business Idea) काफी अच्छा है. बेहद कम निवेश में अच्‍छी कमाई कर सकते हैं. इस फ्रेंचाइजी की सबसे खास बात ये है कि अमूल अन्य कंपनियों की तरह अपनी फ्रेंचाइजी से रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयरिंग नहीं लेता है. इससे आपको अधिक मुनाफा बनाने का मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें – हारे का सहारा बनी TCS! अपनों को नहीं देगी ‘दर्द’, दूसरों का भी दूर करेगी दुख, क्‍या है दयालु कंपनी का प्‍लान?

आप शुरुआत में 2 से 6 लाख रुपये का निवेश करके अमूल की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कंपनी की ओर से तय कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. मसलन, आपके पास मेन सड़क पर या मार्केट में एक दुकान होनी चाहिए. इस दुकान का साइज इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कौन-सी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं. अमूल जिन 2 तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर करता है उसके बारे में कुछ बातें निम्नलिखित हैं.क

ये भी पढ़ें- किसने दिलाया असेट मैनेजमेंट कंपनियों में सबसे ज्‍यादा रिटर्न, कैसे चुनें अपने लिए बेहतर फंड मैनेजर?

कौन सी हैं 2 तरह की फ्रेंचाइजी
अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क ये एक तरह की फ्रेंचाइजी हैं. वहीं, दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी है अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की. इन दोनों ही को स्थापित करने में खर्च भी अलग-अलग आता है. साथ ही इनके लिए दुकान का साइज भी अलग-अलग होता है. अगर आप अमूल आउटलेट लेना चाहते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए. वहीं आइसक्रीम पार्लर के लिए ये न्यूनतम जगह 300 वर्ग फुट की होनी चाहिए. अगर ये शर्त पूरी नहीं होती तो अमूल आपको फ्रेंचाइजी नहीं देगा. इस संबंध में ज्यादा जानकारी आपको अमूल की वेबसाइट पर मिल जाएगी.

कितना आएगा खर्च
अगर आप अमूल आउटलेट खोलना चाहते हैं तो आपको नॉन-रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर 25,000 रुपये देने होंगे. इसके अळावा 1 लाख रुपये रिनोवेशन और इक्वीपमेंट के लिए 75 हजार रुपये आपसे लिए जाएंगे. कुल मिलाकर एक आउटलेट खोलने में आपके 2 लाख रुपये लगेंगे. अमूल आइसक्रीम पार्लर के लिए खर्च ज्यादा होगा. आपसे 50,000 रुपये की सिक्योरिटी ली जाएगी, रिनोवेशन के लिए 4 लाख रुपये लिए जाएंगे और इक्वीपमेंट के लिए 1.50 लाख रुपये लगेंगे.

कितनी होगी कमाई
अगर आपका आउटलेट मार्केट में सही जगह पर है तो हर महीने कम से कम 5-10 लाख रुपये की बिक्री हो सकती है. कंपनी कमीशन के आधार पर अपने प्रोडक्ट्स देती है. आउटलेट में रखे मिल्क प्रोडक्ट्स को कंपनी 2.5 से 10 फीसदी के कमीशन पर ऑफर करती है. वहीं, आइसक्रीम पर 20 फीसदी का कमीशन दिया जाता है. इसके अलावा आइसक्रीम पार्लर में बेचे जाने वाले अन्य उत्पादों, शेक, पिज्जा, सेंडविच व हॉट चॉकलेट पर 50 फीसदी कमीशन दिया जाता है.

Tags: Amul, Business ideas, Business news, Investment tips, Money Making Tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें