इस बिजनेस को आप बहुत कम निवेश में शुरू कर सकते हैं. (फोटो: न्यूज18)
नई दिल्ली. आजकल के इस दौर में हर कोई अपना कुछ कारोबार शुरू करना चाहता है लेकिन उनको ये समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. ऐसे में आज हम आपके लिए एक शानदार बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं. इस बिजनेस को आप बहुत कम निवेश में शुरू कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं स्नैक्स यानी नमकीन बनाने के बिजनेस के बारे में.
इस बिजनेस की खास बात यह है कि इसे आप घर बैठे भी शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी. नमकीन को पूरे देश में लोग बड़े चाव से खाते हैं. ज्यादातर लोग सुबह-शाम चाय के साथ बिस्किट या नमकीन खाना पसंद करते हैं. मार्केट में कई तरह की नमकीन मिलती है लेकिन अगर आप अपनी नमकीन में कुछ अलग स्वाद देते हैं, तो लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे और आप कुछ ही दिनों में एक बड़ा मार्केट तैयार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बेहद कम लागत में शुरू करें हवा मिठाई का बिजनेस, खूब होगी कमाई
इन चीजों की होगी जरूरत
नमकीन बनाने के लिए सेव मेकिंग मशीन, फ्रायर मशीन, मिक्सिंग मशीन, पैकेजिंग और वजन करने की मशीन की जरूरत होती है. इस बिजनेस के लिए छोटी दुकान या फैक्ट्री शुरू करने के लिए 300 वर्ग फुट से 500 वर्ग फुट की जगह की जरुरत पड़ेगी. साथ ही फैक्ट्री पास कराने के लिए कई तरह की सरकारी परमिशन की भी जरूरत होगी. इसके साथ ही आपको फूड लाइसेंस, एमएसएमई रजिस्ट्रेशन और जीएसटी रजिस्ट्रेशन जैसी तमाम जरूरतें भी पूरी करनी होगी.
कच्चे माल की पड़ेगी जरूरत
वहीं नमकीन बनाने के लिए आपको कच्चे माल की भी आवश्यकता होगी. इसके लिए आपको बेशन, आयल, मैदा, नमक, मसाले, मूंगफली के दाने, मसूर, मूंग की दाल जैसी तमाम चीजों की जरूरत पड़ेगी. साथ ही काम करने के लिए 1-2 स्टाफ की भी जरूरत होगी. इसके अलावा आपको कम से कम 5-8 किलोवाट का बिजली का कनेक्शन भी लेना होगा.
जानें कितनी होगी कमाई
आपको बता दें कि इस स्नैक्स के बिजनेस को शुरू करने में आपको कम से कम 2 लाख और ज्यादा से ज्यादा 6 लाख रुपये की जरूरत होगी. इसके कुछ ही दिन बाद आप निवेश का करीब 20 से 30 फीसदी मुनाफे के रूप में कमा सकते हैं. वहीं अगर आप इस बिजनेस में 6 लाख रुपया लगाते हैं तो आपको इससे 30 फीसदी मुनाफा मिलेगा. यानी आप इस बिजनेस से महीने के 2 लाख रुपये तक आसानी से कमाई कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business at small level, Business ideas, Business opportunities, Earn money, How to earn money from home, How to start a business, Money Making Tips
'श्री कृष्ण' बन प्यारी-सी स्माइल से लूट लिया था दिल, अब बदल गया है पूरी तरह लुक, ऋषिकेश की वादियों में तलाश रहे सुकून
PICS: पेपर स्प्रे, मर्डर मिस्ट्री सॉल्वर, खाली वक्त में माला जपना...कौन है मंडी की नई SP सौम्या सांबशिवन
PHOTOS: 29 वर्षों बाद रिहा हुए भगवान, मंगलवार को घर लौटे हनुमान, पुलिसवालों ने पूजा कर दी विदाई