उदयपुर में सोने के भाव
निशा राठौड़
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर सर्राफा बाजार में सोने के कीमतों में कमी आई है. गुरुवार नौ मार्च को पीला धातु 200 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. वहीं, चांदी के भाव में भी 100 रुपये की गिरावट आई है. गुरुवार को यहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 64,900 रुपये है. जबकि, 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 50,760 रुपये है. 18 कैरेट सोने की कीमत 41,930 रुपये है. इसके अलावा, एक किलो चांदी की कीमत 60,800 रुपये है.
दरअसल, हाल के दिनों में सोने और चांदी के भावों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. बुधवार आठ मार्च को सोने के भाव में अचानक से 900 रुपये की गिरावट आई थी. तो वहीं, चांदी के भाव में 2700 रुपए की कमी हुई थी.
उदयपुर शहर के सर्राफ़ा व्यवसायी राजेंद्र जैन ने बताया कि इन दिनों सोने को कीमतों में गिरावट है. हालांकि, पिछले एक महीने के दौरान सोने की खरीदारी में थोड़ी कमी आई है. लेकिन, अप्रैल-मई महीने में जब शादियों का सीजन फिर शुरू होगा तो बाजार में सोने की खरीद को लेकर उठाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि होली पर चांदी के बर्तनों और आभूषणों की बिक्री की जा रही है.
हाल के समय में सोने-चांदी के भाव में रही कमी
सोने और चांदी के भावों में पिछले दिनों में कई बदलाव देखने को मिले हैं. बीते शनिवार को 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 51,600 रुपये. तो 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 55,880 रुपये रहा था. वहीं, इस दौरान एक किलो चांदी का भाव 42,680 रुपये रहा. शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 55,880 रुपये, 22 कैरेट सोने की कीमत 51,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी. जबकि, चांदी की कीमत 63,100 रुपये प्रति किलो रही. गुरुवार को प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 51,160 रुपये और प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 55,330 रुपये थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold Rate Today, Rajasthan news in hindi, Silver Price Today, Udaipur news
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?