नई दिल्ली. वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को बाजार में दायरे में कारोबार होता नजर आया. उतार-चढ़ाव के बीच बाजार फ्लैट बंद हुआ. आज पावर, FMCG शेयरों में खरीदारी रही. वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव बना रहा.
इससे पहले सुबह से ही अनुमान था कि शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि ग्लोबल फैक्टर्स और घरेलू कारण मिलकर बाजार की दिशा तय करेंगे. रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव का असर अमेरिका, यूरोप सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों पर दिख रहा है.
एक्सपर्ट के अनुसार अगर इस तनाव को जल्द खत्म नहीं किया गया तो खासकर यूरोपीय देशों में गैस और तेल की आपूर्ति पर बुरा असर पड़ेगा. यूक्रेन के रास्ते ही ज्यादातर गैस का निर्यात होता है और इस तनाव से यूरोपीय देशों में गैस की आपूर्ति पर 10 फीसदी तक असर पड़ सकता है. क्रूड की बढ़ती कीमतों का असर शेयर बाजारों पर भी बखूबी दिख रहा है और वोलाटिलिटी बढ़ रही है.