नौकरी के साथ कोई एक्स्ट्रा काम हो तो घर चलाने में आसानी होती है.
नई दिल्ली. महंगाई के इस दौर में घर चलाने के लिए सैलरी कम पड़ जाती है. यही कारण है कि हर कोई चाहता है कि उसे कुछ एक्सट्रा इनकम हो जाए. बहुत-से वेतनभोगी नौकरी के साथ कुछ साइड बिजनेस भी करते हैं. लेकिन, नौकरी के साथ-साथ अपना कोई और काम करना आसान नहीं है. अगर आप भी अपनी नौकरी के साथ कुछ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे आइडिया दे रहे हैं, जिनसे आप महीने में अच्छी कमाई कर सकते हैं और वो भी जॉब को बिना डिस्टर्ब किए.
आपको जानकार हैरानी होगी कि आप ई-मेल और SMS पढ़कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आजकल बहुत-सी कंपनियां इस काम के लिए भी लोगों को रखती है. इस काम की खास बात यह है कि ये एक पार्ट टाइम जॉब है और इसे लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं. कई वेबसाइट्स ई-मेल और एसएमएस भेजती हैं, जिन्हें पढ़ना होता है. प्रति मेल या एसएमएस के हिसाब से कंपनियां भुगतान कर देती हैं.
मैट्रिक्समेल डॉट कॉम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वेबसाइट साल 2002 से काम कर रही है. इस वेबसाइट के जरिए 25 डॉलर से 50 डॉलर तक आसानी से कमाई कर सकते हैं. एक घंटे में इस वेबसाइट के जरिए करीब-करीब 3,000 रुपये कमा सकते हैं.
पैसा लाइव डॉट कॉम
इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाते ही 99 रुपये मिलते हैं. अगर आप अपने 20 दोस्तों का अकाउंट बनवाते हैं तो आपको 20 रुपये प्रति अकाउंट मिलेंगे. एक ई-मेल पढ़ने के 25 पैसे से 5 रुपये तक यह वेबसाइट देती है. वेबसाइट 15 दिन में एक बार चेक से पेमेंट करती है.
सेंडर अर्निंग डॉट कॉम
इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना अनिवार्य है. यहां पर एक ई-मेल पढ़ने के एक डॉलर तक मिल जाते हैं. लेकिन, इस वेबसाइट पर निरंतर विजिट करना और ई-मेल पढ़ना जरूरी है. अगर 6 महीने तक विजिट नहीं किया तो अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाता है.
(डिस्क्लेमर- यह खबर कई मीडिया रिपोर्ट के आधार पर बनाई गई है. न्यूज18 हिंदी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. ऐसी किसी भी वेबसाइट पर विजिट करने से पहले आप रिसर्च खुद करें. हम इन वेबसाइट का प्रमोशन नहीं कर रहे हैं.)
.
Tags: Business opportunities, Earn money, How to earn money, Money Making Tips
जब शत्रुघ्न सिन्हा के हाथ से निकली 2 बड़ी फिल्में, रिलीज के साथ हुई ब्लॉकबस्टर, और बॉलीवुड को मिला नया सुपरस्टार
अधूरी सुहागरात की खौफनाक कहानी! दुल्हन के 'लाल जोडे़' के पीछे की कहानी सुनकर सहम जाएंगे
शबाना आजमी-जावेद अख्तर की खूब होती थी लड़ाई, करना चाहते थे एक-दूसरे का खून, क्यों चूर-चूर हुआ एक्ट्रेस का सपना