न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये मासिक
नई दिल्ली. अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं यह खबर आपके काम की हो सकती है. इस बिजनेस की खासियत यह है कि इसे शुरू करने में सरकार आपको आर्थिक रूप से मदद भी कर रही है. सरकार की एक खास योजना है क्वॉयर उद्यमी योजना (Coir Udyami Yojana) है. इसके तहत नया बिजनेस शुरू करने पर सरकार आसान शर्तों पर लोन के साथ उपलब्ध कराती है और सब्सिडी भी देती है. इसमें 40 फीसदी तक सब्सिडी मिलती है और कम ब्याज दर पर 55 फीसदी तक लोन दिया जाता है. क्वॉयर से जुड़े प्रोडक्ट्स बनाने पर सरकार आपको लोन, सब्सिडी के अलावा कई तरह की सुविधाएं देती है.
ये है योजान- क्वॉयर बोर्ड, मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के अधीन काम करता है. बोर्ड नारियल जटा से बनने वाले प्रोडक्ट्स को प्रमोट करता है. बोर्ड द्वारा क्वॉयर उद्यमी योजना में 10 लाख रुपये तक के प्रोजेक्ट्स को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी दी जाती है. अगर आप भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो केवल 5 फीसदी पैसा होने के बाद आप इस स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं. आपका प्रोजेक्ट अप्रूव होने पर आपको बैंक 55 फीसदी लोन सात साल के लिए देते हैं, जबकि क्वॉयर बोर्ड द्वारा 40 फीसदी सब्सिडी दी जाती है.
ये भी पढ़ें: 60 हजार में शुरू करें नए जमाने का ये बिजनेस, हर महीने लाखों में कमाने का मौका
सरकार भी देती है यह सर्विस- इस स्कीम के तहत सरकार लोन और सब्सिडी के साथ-साथ और भी सर्विसेज देती है, जैसे कि बोर्ड मार्केटिंग सपोर्ट असिस्टेंस. यानी क्वॉयर बिजनेस करने वाले उद्यमियों को एक साथ जोड़ कर कलस्टर (कंसोटोरियम) बनाया जाता है और उन्हें मार्केटिंग सपोर्ट दिया जाता है. इतना ही नहीं, यदि आप अपने प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग के लिए किसी एग्जीबिशन या फेयर में जाते हैं तो बोर्ड द्वारा खर्च वहन किया जाता है. प्रोडक्ट्स के लिए शोरूम हायर करने में भी बोर्ड सपोर्ट करता है. कंसोर्टियम में काम कर रहे कर्मचारियों की सैलरी बोर्ड देता है.
ये कर सकते हैं अप्लाई- इस स्कीम के लिए कोई भी इंडिविजुअल, कंपनी, सेल्फ हेल्प ग्रुप, एनजीओ, सोसायटी, कॉ-ओपरेटिव सोसायटी, ज्वाइंट ग्रुप, चेरिटेबल ट्रस्ट अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कीम के बारे में आप क्वॉयर बोर्ड ऑफिस, जिला उद्योग केंद्र, क्वॉयर प्रोजेक्ट ऑफिस, पंचायतों और बोर्ड द्वारा अप्रूव नोडल एजेंसी में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं. इसके लिए आप http://coirservices.gov.in/frm_login.aspx पर लॉग इन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: केवल ₹50 हजार में शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, मोदी सरकार दे रही मौका
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business opportunities, How to start a business, New Business Idea, Starting own business