पिछले कुछ सालों में बैटरी वाटर की डिमांड लगातार बढ़ रही है. वाहनों और इन्वर्टर में लगी बैटरियों में कुछ महीनों के अंतराल में पानी डालने की जरूरत होती है. यह पानी अलग तरह का होता है. यह बैटरी वाटर ऑटोमोबाइल मार्केट के अलावा लगभग हर रेसिडेंशियल मार्केट में बिकता है. अगर आप भी कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जिसे लगाने में ज्यादा पैसा खर्च नहीं होता तो आप
बैटरी वाटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा सकते हैं.
खुद के लगाएं 50 हजार रुपये
प्रधानमंत्री इम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत इस कारोबार को शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी. अगर आपके पास सिर्फ 50 हजार रुपये हैं तो आप बैटरी वाटर प्लांट लगा सकते हैं, क्योंकि इस पूरे प्रोजेक्ट की कॉस्ट 4.70 लाख रुपये है. इसके लिए 90 फीसदी लोन केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है.
(ये भी पढ़ें: 2.70 लाख रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने हो सकती है 25 हजार तक कमाई)
कारोबार का लेखा-जोखा
बैटरी वाटर प्लांट शुरू करने के लिए हॉ़ट एयर ब्लॉवर, प्लास्टिक ड्रम, वाटर लिफ्टिंग पंप, हार्डनेस टेस्टिंग किट, पीएच मीटर, सेमीऑटोमैटिक फिलिंग मशीन, 1 एचपी मोटर, क्वालिटी कंट्रोल इक्वीपमेंट, इस सारे सामान पर लगभग 2.25 लाख रुपये का खर्च आपको करना होगा जबकि आपको लगभग 2.45 लाख रुपये की वर्किंग कैपिटल की जरूरत पड़ेगी. जिससे आपके प्रोजेक्ट कॉस्ट 4.70 लाख रुपए हो जाएगी.
(ये भी पढ़ें: इस बिजनेस को शुरू कर रोजाना कमाएं 4 हजार रुपये, जानिए इसके बारे में सबकुछ)
इतनी होगी कमाई
प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद एक साल के दौरान आपको लगभग 9 लाख रुपये के रॉ-मैटेरियल की जरूरत पड़ेगी. इस तरह आपकी कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन 14.70 लाख रुपये हो जाएगी. एक साल में आप 250 किलो लीटर बैटरी वाटर का प्रोडक्शन करेगा और इसे बेचकर आपको 16 लाख रुपये मिलेंगे. इस आपको लगभग 1.29 लाख रुपये की इनकम होगी.
(ये भी पढ़ें: तेजी से बढ़ रही है इस बिजनेस की डिमांड, हर महीने लाखों कमाने का मौका!)
25 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी
अगर आप इस प्रोग्राम के तहत लोन लेते हैं तो आपको 25 फीसदी तक सब्सिडी भी मिलती है. शहरी क्षेत्रों में 15 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र में 25 फीसदी सब्सिडी दी जाती है, जबकि स्पेश्ल कैटेगिरी के लोगों को 25 व 35 फीसदी सब्सिडी मिलती है.
(ये भी पढ़ें: बहुत डिमांड में है ये बिजनेस, हर महीने होगी 40 हजार रुपये तक की कमाई!)
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business loan, Business news in hindi, Business opportunities, How to start a business, New business, New Business Idea
FIRST PUBLISHED : May 13, 2019, 08:50 IST